करौली. जिले भर में गुरुवार को ग्राम पंचायतों के राजीव गांधी अटल सेवा केंद्रों पर पीडी खातों को लेकर सरपंचों ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही राजीव गांधी सेवा केंद्रों पर पीडी खातों के विरोध में ताला लगाकर सरकार के प्रति रोष जाहिर किया.
सरपंच संघ की अध्यक्ष छगन बाई मीना ने बताया कि संपूर्ण राजस्थान में पीडी खाते का विरोध चल रहा है, जिसको लेकर पूर्व में भी सरपंचों के द्वारा जिला कलेक्टर को सीएम गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपकर पीडी खाते नहीं खोलने की मांग की जा चुकी है.
सरपंच ने बताया कि पूर्व में ग्राम पंचायतों के विकास कार्य के लिए आने वाली राशि सीधी ग्राम पंचायत के खातों में आती थी. अब पीडी खाते की जो सरकार ने नई व्यवस्था की है. यह सारा पैसा ट्रेजरी में जाएगा तथा ग्राम पंचायत को विकास कार्य के लिए कोषाधिकारी के समक्ष बिल पेश करना होगा. सरपंच ने बताया कि सरपंच संघ की सरकार से मांग है कि पहले की तरह विकास कार्य का सीधा पैसा ग्राम पंचायत के खाते में ही आना चाहिए.
पढ़ें- जयपुरः बस्सी में पीडी खाता खोलने के विरोध में प्रदर्शन हुआ तेज, पंचायतों पर जड़े ताले
बता दें कि राजस्थान सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों मे पीडी खाते खुलवाने के आदेश जारी किए गए हैं. जिसके बाद सरपंचों द्वारा पीडी खाते के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और सरकार से पीडी खाते के आदेश को निरस्त करने की मांग की जा रही है. करौली में सरपंचों के समर्थन में विधायक लाखन सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर पीडी खाते पर रोक लगाने की मांग की है.