करौली. प्रदेश के डिप्टी सीएम शुक्रवार करौली दौरे पर रहे. उप मुख्यमंत्री सीधे सुंदरपुरा गांव पहुंचे. यहां वे पूर्व विधायक दर्शन सिंह गुर्जर के पुत्री के विवाह समारोह का हिस्सा बने. गांव पहुंचते ही पायलट का लोगों ने माला और साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया.
पायलट ने पूर्व विधायक दर्शन सिंह की पुत्री और दामाद को आशीर्वाद दिया. इस दौरान पायलट के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कुछ मिनट रुकने के बाद पायलट सीधे नादौती तहसील के आंधियां खेड़ा गांव में शहीद विकास सिंह की मूर्ति का अनावरण करने के लिए रवाना हो गए. इस मौके पर पुलिस प्रशासन के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखे गए.
यह भी पढे़ं: बीते 5 साल में बीजेपी बोर्ड के दौरान जितने भ्रष्टाचार हुए हैं, उनकी खुलेंगी फाइले : रतन देवासी
पायलट के जयपुर से करौली तक सड़क मार्ग से आने के दौरान जिले की सीमा पर कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया. इस अवसर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा, टोडाभीम विधायक पृथ्वीराज मीणा, पूर्व मंत्री मुरारी लाल मीणा सहित कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे.