ETV Bharat / state

Bhagat Singh Jayanti : करौली में बवाल, पथराव के बाद पुलिस ने भांजी लाठियां... - रैली में डीजे को लेकर बवाल

करौली के हिंडौन में बुधवार को भगत सिंह जयंती पर रैली में डीजे को लेकर बवाल हो गया. जिले में धारा 144 लगी हुई है, जिसके तहत रैली में डीजे बजाने पर प्रशासन ने रोक लगा रखी है. पुलिस की सख्ती के बाद युवाओं ने पथराव कर दिया, जिसके बाद हंगामा और बढ़ गया.

भगत सिंह जयंती पर मचा बवाल
भगत सिंह जयंती पर मचा बवाल
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 8:11 PM IST

करौली. जिले के हिंडौन शहर के महाराजा सूरजमल स्टेडियम से बुधवार को शहीद भगत सिंह की जयंती पर आयोजित होने वाली रैली में डीजे शामिल किए जाने को लेकर पुलिस व प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के बाद (Ruckus in Karauli) हंगामा हो गया. काफी जद्दोजहद के बाद कुछ युवाओं ने रैली निकालने का प्रयास किया. वहीं, पुलिस ने बयाना मोड़ पर उन्हें रोकने का प्रयास किया. इस बीच युवाओं ने नारेबाजी करते हुए पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर युवाओं को खदेड़ा.

दरअसल, शहीद भगत सिंह जयंती पर प्रति वर्ष की भांति महाराजा सूरजमल स्टेडियम से शहर में रैली निकालने का आयोजन सुनिश्चित किया गया. जिसमें आयोजन समिति के साथ काफी संख्या में लोग रैली में शामिल होने के लिए आसपास के दर्जनों गांवों से एकत्रित हुए. वहीं, करीब 10 डीजे भी आयोजन स्थल पर पहुंच चुके थे, जिसकी भनक लगते ही 3 थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवाओं से डीजे नहीं बजाने की समझाइश की. लेकिन आक्रोशित युवाओं ने नारेबाजी करते हुए पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल (Police Lathi Charge in Karauli) प्रयोग कर युवाओं को खदेड़ा. पुलिस ने पथराव करने वाले कुछ युवाओं को भी हिरासत में लिया है.

पढ़ें : मां भारती के सपूत भगत सिंह : शहादत के 92 वर्ष बाद भी प्रासंगिक हैं क्रांतिकारी विचार, जानिए शौर्य गाथा

प्रशासन ने डीजे बजाने की नहीं दी अनुमति : एसडीएम अनूप सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से करौली जिले में त्योहार के मद्देनजर धारा 144 लगाई गई है, ताकि भीड़ एकत्रित नहीं हो. वहीं, डीजे पर प्रतिबंध होने के कारण रैली में डीजे शामिल किए जाने की अनुमति नहीं दी गई. जबकि आयोजन समिति में शामिल युवाओं ने डीजे को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया. इस मामले को लेकर आयोजन स्थल पर भारी पुलिस का जाप्ता तैनात रहा.

लाठीचार्ज के बाद रैली स्थगित : गुस्साए युवाओं ने नारेबाजी करते हुए पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने भी हल्का बल प्रयोग कर युवाओं को खदेड़ा. वहीं, रैली को स्थगित कर दिया और आयोजन स्थल पर सन्नाटा पसर गया. इधर कानून-व्यवस्था को लेकर (Police Lathicharge Over Stone Pelting) कई थानों की पुलिस गश्त करती रही और भीड़ को मौके पर एकत्रित नहीं होने दिया.

मंच से हुए समझाइश के प्रयास, लेकिन नहीं बनी बात : आयोजित रैली में डीजे शामिल नहीं किए जाने को लेकर आयोजन समिति के प्रमुख लोगों व एसडीएम अनूप सिंह, डीएसपी किशोरी लाल के द्वारा भी युवाओं से समझाइश के प्रयास किए गए. इसी के साथ धारा 144 की पालना को लेकर भी उनसे अपील की गई, लेकिन काफी देर तक युवा रैली में डीजे शामिल किए जाने की मांग को लेकर अड़े रहे. इससे हंगामा और बढ़ गया. एकबारगी आयोजन स्थल पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बाहर खड़े हुए लोगों को खदेड़ना भी शुरू कर दिया था.

करौली. जिले के हिंडौन शहर के महाराजा सूरजमल स्टेडियम से बुधवार को शहीद भगत सिंह की जयंती पर आयोजित होने वाली रैली में डीजे शामिल किए जाने को लेकर पुलिस व प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के बाद (Ruckus in Karauli) हंगामा हो गया. काफी जद्दोजहद के बाद कुछ युवाओं ने रैली निकालने का प्रयास किया. वहीं, पुलिस ने बयाना मोड़ पर उन्हें रोकने का प्रयास किया. इस बीच युवाओं ने नारेबाजी करते हुए पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर युवाओं को खदेड़ा.

दरअसल, शहीद भगत सिंह जयंती पर प्रति वर्ष की भांति महाराजा सूरजमल स्टेडियम से शहर में रैली निकालने का आयोजन सुनिश्चित किया गया. जिसमें आयोजन समिति के साथ काफी संख्या में लोग रैली में शामिल होने के लिए आसपास के दर्जनों गांवों से एकत्रित हुए. वहीं, करीब 10 डीजे भी आयोजन स्थल पर पहुंच चुके थे, जिसकी भनक लगते ही 3 थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवाओं से डीजे नहीं बजाने की समझाइश की. लेकिन आक्रोशित युवाओं ने नारेबाजी करते हुए पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल (Police Lathi Charge in Karauli) प्रयोग कर युवाओं को खदेड़ा. पुलिस ने पथराव करने वाले कुछ युवाओं को भी हिरासत में लिया है.

पढ़ें : मां भारती के सपूत भगत सिंह : शहादत के 92 वर्ष बाद भी प्रासंगिक हैं क्रांतिकारी विचार, जानिए शौर्य गाथा

प्रशासन ने डीजे बजाने की नहीं दी अनुमति : एसडीएम अनूप सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से करौली जिले में त्योहार के मद्देनजर धारा 144 लगाई गई है, ताकि भीड़ एकत्रित नहीं हो. वहीं, डीजे पर प्रतिबंध होने के कारण रैली में डीजे शामिल किए जाने की अनुमति नहीं दी गई. जबकि आयोजन समिति में शामिल युवाओं ने डीजे को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया. इस मामले को लेकर आयोजन स्थल पर भारी पुलिस का जाप्ता तैनात रहा.

लाठीचार्ज के बाद रैली स्थगित : गुस्साए युवाओं ने नारेबाजी करते हुए पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने भी हल्का बल प्रयोग कर युवाओं को खदेड़ा. वहीं, रैली को स्थगित कर दिया और आयोजन स्थल पर सन्नाटा पसर गया. इधर कानून-व्यवस्था को लेकर (Police Lathicharge Over Stone Pelting) कई थानों की पुलिस गश्त करती रही और भीड़ को मौके पर एकत्रित नहीं होने दिया.

मंच से हुए समझाइश के प्रयास, लेकिन नहीं बनी बात : आयोजित रैली में डीजे शामिल नहीं किए जाने को लेकर आयोजन समिति के प्रमुख लोगों व एसडीएम अनूप सिंह, डीएसपी किशोरी लाल के द्वारा भी युवाओं से समझाइश के प्रयास किए गए. इसी के साथ धारा 144 की पालना को लेकर भी उनसे अपील की गई, लेकिन काफी देर तक युवा रैली में डीजे शामिल किए जाने की मांग को लेकर अड़े रहे. इससे हंगामा और बढ़ गया. एकबारगी आयोजन स्थल पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बाहर खड़े हुए लोगों को खदेड़ना भी शुरू कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.