ETV Bharat / state

करौली : महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित...लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

करौली में मंगलवार को महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को पोषाहार वितरण में कोताही नहीं बरतने के साथ लापरवाह कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

Women Child Development Department Review Meeting, महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक
समीक्षा बैठक का आयोजन
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 9:42 PM IST

करौली. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से निरीक्षण करने के साथ पोषाहार वितरण में कोताही नहीं बरतने के निर्देशित किया. कलेक्टर ने लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए.

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारी नियमित रूप से अपने क्षेत्र में भ्रमण के साथ साथ महिला पर्यवेक्षकों को नियमित पर्यवेक्षण हेतु पाबंद करें, पोषाहार वितरण में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिला कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी अपनी-अपनी परियोजना में महिला पर्यवेक्षकों के माध्यम से यह सुनिश्चित करें कि संबंधित आंगनबाडी केन्द्र की कार्यकर्ताओं द्वारा राशन डीलर से पोषाहार सामग्री समय पर प्राप्त कर पात्रतानुसार वितरण की जा चुकी है.

जिसकी सूचना समय पर जिला कार्यालय को भिजवायें. उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित ना रहे, इसके लिए आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा अपने क्षेत्र में सर्वे कर लाभार्थियों की सूची महिला पर्यवेक्षक को प्रत्येक माह की 10 तारीख तक उपलब्ध कराए. जिससे महिला पर्यवेक्षक द्वारा राजपोषण पोर्टल पर दर्ज करवाया जाएं.

उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अनियमितता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. संबंधित कार्मिक के विरूद्ध विभागीय नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने जिले में विकसित की जा रही पोषण वाटिकाओं को विभागीय मापदण्डानुसार विकसित करने के सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए. मातृ वंदना योजना में नए लक्ष्य प्राप्त होने पर सभी को शतः प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने के लिए निर्देशित किया.

पढे़ंः सीमा की 'रक्षा दीवार' BSF का आज स्थापना दिवस...बीकानेर में जवानों ने निकाली ऊंट परेड

उन्होंने प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्रों पर नोटिस बोर्ड में संबंधित अधिकारी और कार्यकर्ता के नाम और मोबाईल नम्बर चस्पा करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के शतः प्रतिशत आधार सीडिंग करवा समय पर पोषाहार सामग्री उठाव कराने के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया. बैठक में महिला बाल विकास के उपनिदेशक प्रभाती लाल जाट, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सहित पोषण अभियान के जिला समन्वयक, ब्लॉक समन्वयक, ब्लॉक सहायक मौजूद रहे.

करौली. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से निरीक्षण करने के साथ पोषाहार वितरण में कोताही नहीं बरतने के निर्देशित किया. कलेक्टर ने लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए.

जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारी नियमित रूप से अपने क्षेत्र में भ्रमण के साथ साथ महिला पर्यवेक्षकों को नियमित पर्यवेक्षण हेतु पाबंद करें, पोषाहार वितरण में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिला कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी अपनी-अपनी परियोजना में महिला पर्यवेक्षकों के माध्यम से यह सुनिश्चित करें कि संबंधित आंगनबाडी केन्द्र की कार्यकर्ताओं द्वारा राशन डीलर से पोषाहार सामग्री समय पर प्राप्त कर पात्रतानुसार वितरण की जा चुकी है.

जिसकी सूचना समय पर जिला कार्यालय को भिजवायें. उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित ना रहे, इसके लिए आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा अपने क्षेत्र में सर्वे कर लाभार्थियों की सूची महिला पर्यवेक्षक को प्रत्येक माह की 10 तारीख तक उपलब्ध कराए. जिससे महिला पर्यवेक्षक द्वारा राजपोषण पोर्टल पर दर्ज करवाया जाएं.

उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अनियमितता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. संबंधित कार्मिक के विरूद्ध विभागीय नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने जिले में विकसित की जा रही पोषण वाटिकाओं को विभागीय मापदण्डानुसार विकसित करने के सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए. मातृ वंदना योजना में नए लक्ष्य प्राप्त होने पर सभी को शतः प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करने के लिए निर्देशित किया.

पढे़ंः सीमा की 'रक्षा दीवार' BSF का आज स्थापना दिवस...बीकानेर में जवानों ने निकाली ऊंट परेड

उन्होंने प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्रों पर नोटिस बोर्ड में संबंधित अधिकारी और कार्यकर्ता के नाम और मोबाईल नम्बर चस्पा करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के शतः प्रतिशत आधार सीडिंग करवा समय पर पोषाहार सामग्री उठाव कराने के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया. बैठक में महिला बाल विकास के उपनिदेशक प्रभाती लाल जाट, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सहित पोषण अभियान के जिला समन्वयक, ब्लॉक समन्वयक, ब्लॉक सहायक मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.