अजमेर: क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने राह चलती महिलाओं के पास और मोबाइल पर झपट्टा मार कर छीन लेने वाली गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बाइक भी बरामद की है.
क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी अरविंद सिंह चारण ने बताया कि 14 जनवरी को वैशाली नगर स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी राधा रुपानी ने मुकदमा दर्ज करवाया था कि मेडिकल से दवा लेकर वह वापस अपने घर लौट रही थी. इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उसका मोबाइल छीन लिया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि तीन बदमाशों ने उसके साथ मोबाइल छिनने की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए.
चारण ने बताया कि वारदात की गंभीरता को देखते हुए झपटा गैंग को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई. वहीं, फ्रेंड्स कॉलोनी में विभिन्न घरों और इमारत के बाहर लगे सीसीटीवी की फुटेज भी देखी गई. इसके अलावा अब है कमांड सेंटर पर भी सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले गए. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सागर विहार कॉलोनी, आतेड़, राजीव कॉलोनी की तरफ भाग गए.
उन्होंने बताया कि पुलिस की टीम ने बदमाशों की आने जाने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी देखें, साथ ही मुखबिरों को भी एलर्ट किया गया. उन्होंने बताया कि काफी मश्कत के बाद पुलिस टीम ने राजीव कॉलोनी से तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. वारदात में प्रयुक्त बदमाशों से बाइक भी बरामद कर ली है, साथ ही महिला का छीना हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है. थाना प्रभारी अरविंद सिंह चारण ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपियों से अन्य वारदातें भी खोलने की सम्भवना है.
महंगे शौक और मौज-मस्ती के लिए करते थे वारदात : थाना प्रभारी अरविंद सिंह चारण ने बताया कि आरोपी बदमाश अपने महंगे शौक और नशे की लत को पूरा करने के लिए बाइक पर सवार होकर शहर की गलियों में घूमते रहते हैं और मौका पाकर महिलाओं और राहगीरों के मोबाइल, पर्स आर कीमती सामान छीनकर फरार हो जाते हैं.
यह हैं झपटा गैंग के सदस्य : क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र के राजीव कॉलोनी निवासी सत्यनारायण मेहरा उर्फ बादल, पंचशील नगर में पानी की टंकी के पास नितिन गोयर और कैलाशपुरी निवासी जितेंद्र उर्फ नैनू शामिल हैं.