करौली. जिले के गुढ़ाचंद्रजी ब्लॉक की समीक्षा बैठक सीएचसी स्थित सभागार में शुक्रवार को आयोजित हुई. इस बैठक की अध्यक्षता सीएमएचओ डॉ. दिनेश चंद मीणा की. जिसमें सीएमएचओ ने सेक्टर वाइज कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा कर प्रदान सेवाओं में गति लाने सहित नीति आयोग के इंटीग्रेटरों पर अत्यधिक ध्यान दिए जाने की जरूरत जताई.
सीएमएचओ डॉ. दिनेश चंद मीणा ने कहा कि जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक से पूर्व जेएसवाई और राजश्री की पेंडेंसी निपटाए. साथ ही एएनसी रजिस्ट्रेशन के दौरान बैंक खाता सहित आवश्यक दस्तावेज लिए जाएं. मीणा ने निर्देश देते हुऐ कहा कि एएनएम कार्य योजना बनाकर परिवार नियोजन के साधनों और टीकाकरण में आवंटित लक्ष्यों को हासिल करें. महिला नसबंदी सहित पुरुष नसबंदी के लिए योग्य दंपतियों को प्रेरित करें.
वहीं डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सतीश चंद मीना ने एनसी 12 सप्ताह में किए जाने, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के दौरान अधिकाधिक गर्भवती महिलाओं की जांच कराने, जोखिम पूर्ण गर्भवती महिलाओं की खोज कर उन्हें आवश्यक उचित परामर्श और आवश्यक इलाज मुहैया कराने सहित कार्यक्रमों मे न्यूनतम प्रगति को बढ़ाने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें. 'सोना' बनकर बरसा मावठ, किसानों की खिली बांछे
जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशुतोष पांडे ने मीटिंग के दौरान बताए जा रहे कार्यक्रमों की न्यूनतम प्रगति वाली स्थितियों में सुधार पर विस्तार से जानकारी दी. जिसमें उन्होंने बताया कि नीति आयोग के स्वास्थ्य सूचकांक को समझ कर ध्यान देने और अपने-अपने सेक्टर में कार्य दौरान इंप्लीमेंट की जरूरत जताई. उन्होंने सघन मिशन इंद्रधनुष में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए हाल ही में किए गए हेडकाउंट सर्वे से ड्रॉप आउट बच्चों और गर्भवती महिलाओं की लिस्ट अलग तैयार की गई.
इस लिस्ट से टीकाकरण किए जाने की स्थिति से अवगत कराया. इस दौरान बीसीएमओ डॉक्टर जगराम मीणा, आईईसी समन्वयक लखन सिंह लोधा, सहित सीएचसी-पीएचसी प्रभारी एलएचबी एएनएम और कंप्यूटर ऑपरेटर मौजूद रहें.