ETV Bharat / state

मंत्री ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, पीएमओ को व्यवस्था सुधारने की दी हिदायत - करौली जिला चिकित्सालय

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने सोमवार को करौली दौरे के दौरान जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेकर अस्पताल की व्यवस्था सुधारने की पीएमओ को सख्त हिदायत दी.

Ramesh Meena in Karauli, करौली न्यूज
रमेश मीणा ने करौली जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 7:49 PM IST

करौली. राजस्थान सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चंद्र मीणा करौली दौरे पर हैं. मंत्री रमेश मीणा ने सोमवार को अचानक जिला चिकित्सालय में पहुंचकर अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने स्टाफ के शराब पीकर ड्यूटी पर आने और पार्किंग संचालक द्वारा मनमानी पैसे वसूलने पर गहरी नाराजगी जताते हुए पीएमओ को व्यवस्था सुधारने के सख्त निर्देश दिए.

रमेश मीणा ने करौली जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

मंत्री ने राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस को महामारी घोषित किये जाने और विद्यालयों, महाविद्यालयों, आंगनबाडी केन्द्रों में 31 मार्च तक अवकाश घोषित किये जाने के कारण अस्पतालों में आने वाले मरीजों का स्वास्थ्य ठीक रहे, इन व्यवस्थाओं के संबंध में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश गुप्ता को आवश्यक निर्देश दिए. मंत्री ने बताया कि डॉक्टर्स सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करें और ग्रामीण व आमजन को निशुल्क दवा और जांच योजना का पूर्ण लाभ उपलब्ध करवायें.

साथ ही उन्होंने समस्त चिकित्सकों को सामजंस्य स्थापित कर कार्य करने की बात कही. मंत्री ने अस्पताल में बंद पड़ी सोनोग्राफी मशीन को शीघ्र शुरू करने, डेन्टल चेयर का प्रयोग करने, डिजिटल व सामान्य एक्सरों की संख्या बढाने, अधिक से अधिक सोनोग्राफी करने, कोई भी मरीज बाहर सोनोग्राफी नहीं करवाने के पीएम को निर्देश दिए.

पढ़ें- अजमेरः शीतला माता को चढ़ाया शीतल जल और लगाया ठंडा भोग

मंत्री ने दवा वितरण के काउण्टर बढ़ाने, पार्किंग व्यवस्था को सुधारने, इमरजेंसी में डॉक्टर के समुचित ठहराव की व्यवस्था करने, जिम्मेदारी से कार्य कर चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिये. जिला कलेक्टर डॉ. मोहनलाल यादव ने भी निरीक्षण कर अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने और अतिरिक्त बेड रखने के निर्देश भी दिए. साथ ही जिला कलेक्टर ने सभी चिकित्सकों के अवकाश रद्द कर उन्हें ड्यूटी पर उपस्थित रहने के निर्देश देते हुए उपस्थिति पंजिका का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

करौली. राजस्थान सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चंद्र मीणा करौली दौरे पर हैं. मंत्री रमेश मीणा ने सोमवार को अचानक जिला चिकित्सालय में पहुंचकर अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने स्टाफ के शराब पीकर ड्यूटी पर आने और पार्किंग संचालक द्वारा मनमानी पैसे वसूलने पर गहरी नाराजगी जताते हुए पीएमओ को व्यवस्था सुधारने के सख्त निर्देश दिए.

रमेश मीणा ने करौली जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

मंत्री ने राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस को महामारी घोषित किये जाने और विद्यालयों, महाविद्यालयों, आंगनबाडी केन्द्रों में 31 मार्च तक अवकाश घोषित किये जाने के कारण अस्पतालों में आने वाले मरीजों का स्वास्थ्य ठीक रहे, इन व्यवस्थाओं के संबंध में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश गुप्ता को आवश्यक निर्देश दिए. मंत्री ने बताया कि डॉक्टर्स सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करें और ग्रामीण व आमजन को निशुल्क दवा और जांच योजना का पूर्ण लाभ उपलब्ध करवायें.

साथ ही उन्होंने समस्त चिकित्सकों को सामजंस्य स्थापित कर कार्य करने की बात कही. मंत्री ने अस्पताल में बंद पड़ी सोनोग्राफी मशीन को शीघ्र शुरू करने, डेन्टल चेयर का प्रयोग करने, डिजिटल व सामान्य एक्सरों की संख्या बढाने, अधिक से अधिक सोनोग्राफी करने, कोई भी मरीज बाहर सोनोग्राफी नहीं करवाने के पीएम को निर्देश दिए.

पढ़ें- अजमेरः शीतला माता को चढ़ाया शीतल जल और लगाया ठंडा भोग

मंत्री ने दवा वितरण के काउण्टर बढ़ाने, पार्किंग व्यवस्था को सुधारने, इमरजेंसी में डॉक्टर के समुचित ठहराव की व्यवस्था करने, जिम्मेदारी से कार्य कर चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के सख्त निर्देश दिये. जिला कलेक्टर डॉ. मोहनलाल यादव ने भी निरीक्षण कर अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने और अतिरिक्त बेड रखने के निर्देश भी दिए. साथ ही जिला कलेक्टर ने सभी चिकित्सकों के अवकाश रद्द कर उन्हें ड्यूटी पर उपस्थित रहने के निर्देश देते हुए उपस्थिति पंजिका का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.