करौली. जिले के सपोटरा इलाके के गांवों में दिनों दिन बढ़ते जा रहे नशे के सौदागरों के खिलाफ क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने लामबंद होकर कस्बे के गीता भवन पर नशा मुक्ति पर संगोष्ठी करने के बाद क्षेत्र में बढ़ते स्मैक के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए उपखंड अधिकारी कार्यालय तक रैली निकाली. इसके बाद जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया.
इस दौरान युवाओं ने बताया कि सपोटरा उपखंड मुख्यालय और दर्जनों गांवों में विगत 5 वर्षों से नशे के सौदागरों ने अपने पैर पसार लिए हैं. साथ ही सपोटरा क्षेत्र में आए दिन चोरी, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. वहीं, सपोटरा क्षेत्र के गांवों में दिन प्रतिदिन स्मैक का कारोबार बढ़ता जा रहा है.
स्मैक के बढ़ते कारोबार से क्षेत्र की युवा पीढ़ी स्मैक की चपेट में आ रही है. उनका कहना है कि यदि प्रशासन की ओर से नशे के सौदागरों पर लगाम नहीं लगाई गई तो सपोटरा के युवाओं की ओर से मजबूर होकर प्रशासन और नशे के सौदागरों के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा.
पढ़ें: वसुंधरा राजे की धार्मिक यात्रा में बाड़मेर से पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद सहित दर्जनभर बड़े नेता शामिल
इंजीनियर हंसराज मीणा बालोती ने बताया कि सपोटरा क्षेत्र के बलुआपुरा चौड़ागांव, कांवटी, कालागुड़ा, इनायती, कुड़गांव, खूबपुरा, सलेमपुर और कैलादेवी क्षेत्र के दर्जनों गांवों में खुलेआम के नशे सौदागर अवैध मादक पदार्थ बेचते हैं. ज्ञापन देने के लिए दौरान चेतराम बालोती, योगेश मीणा, चंद्रप्रकाश, जफर, भरतलाल, होडीलाल, वेदप्रकाश,अशोक सहित सैकड़ों युवा उपस्थित रहे.