ETV Bharat / state

Rajasthan Election 2023 : विधायक भरोसी लाल जाटव ने दिखाए बगावती तेवर, कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने से इंकार - RAJASTHAN HINDI NEWS

करौली के हिंडौन विधानसभा सीट से कांग्रेस ने वर्तमान विधायक व उनके बेटे को टिकट न देकर सचिन पायलट गुट की नेत्री अनिता जाटव को प्रत्याशी बनाया है. इससे नाराज विधायक ने कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने से इंकार कर दिया है.

MLA Bharosilal Jatav did not bless Anita Jatav
विधायक भरोसीलाल जाटव ने अनिता जाटव को नहीं दिया आशीर्वाद
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 2, 2023, 7:23 AM IST

विधायक भरोसीलाल जाटव ने अनिता जाटव को नहीं दिया आशीर्वाद

करौली. जिले की हिंडौन विधानसभा क्षेत्र से 5वीं बार के मौजूदा विधायक और पूर्व मंत्री भरोसी लाल जाटव व उनके बेटे का कांग्रेस ने टिकट काट दिया है. पार्टी ने यहां से अनीता जाटव को प्रत्याशी बनाया है. इससे नाराज विधायक ने कांग्रेस से बगावत करते हुए प्रत्याशियों को आशीर्वाद और समर्थन देने का साफ इंकार कर दिया है. साथ ही कांग्रेस के शीर्ष नेता और आलाकमान के प्रति नाराजगी जताई है.

सचिन पायलट गुट की नेत्री हैं अनिता जाटव : कांग्रेस की ओर से मंगलवार शाम प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी हुई, जिसमें हिंडौन विधानसभा क्षेत्र से 5 बार के मौजूदा विधायक और पूर्व मंत्री भरोसी लाल जाटव सहित उनके परिवार का नाम नहीं था. दरअसल, हिंडौन विधानसभा एससी रिजर्व सीट है, जहां कांग्रेस के भरोसीलाल जाटव विधायक है, लेकिन उन्होंने बीमारी के चलते अपने बेटे हिंडौन नगरपरिषद सभापति बृजेश जाटव के लिए आलाकमान से टिकट मांगा था. इस बीच मंगलवार को पार्टी ने चौथी सूची जारी की थी, जिसमें उनका व उनके बेटे का नाम नहीं था. सूची में प्रदेश कांग्रेस की महासचिव और सचिन पायलट गुट की नेत्री अनिता जाटव को कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित किया है.

प्रत्याशी को विधायक ने नहीं दिया आशीर्वाद : टिकट घोषित होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अनिता जाटव बुधवार को जयपुर से हिंडौन पहुंचीं, जहां उनका जगह-जगह स्वागत किया गया. इस दौरान अनीता जाटव वर्तमान विधायक भरोसी लाल के निवास पर आशीर्वाद लेने पहुंचीं, जहां विधायक भरोसी लाल ने कांग्रेस प्रत्याशी को हाथ हिलाकर आशीर्वाद देने से साफ इंकार कर दिया. इससे उनके समर्थक नाराज हो गए और वर्तमान विधायक के निवास से निकल आए. हालांकि, प्रत्याशी उनसे बार-बार आशीर्वाद देने की गुहार लगाती रहीं, लेकिन उन्होंने समर्थन देने से साफ इंकार कर दिया.

पढ़ें : Rajasthan assembly election 2023: भानु प्रताप को सांगोद से टिकट के विरोध में आए भरत सिंह, ऑब्जर्वर पर उठाए सवाल

विधायक के बेटे लड़ सकते हैं निर्दलीय चुनाव : इधर जानकारी में आया है कि विधायक भरोसी लाल जाटव के पुत्र और कांग्रेस से करौली नगरपरिषद सभापति बृजेश जाटव भी कांग्रेस से बगावती तेवर दिखाते हुए किसी अन्य दल में शामिल होकर या निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर हिंडौन विधानसभा से चुनावी मैदान में कूद सकते हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी अनीता जाटव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझ पर जो कांग्रेस पार्टी ने भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरूंगी. उन्होंने कांग्रेस आलाकमान सहित शीर्ष नेताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा कि हिंडौन क्षेत्र में खारे नाले पानी की समस्या नासूर बनी हुई है, जिसको दूर किया जाएगा. साथ ही हिंडौन को जिला बनाने का प्रयास रहेगा.

विधायक भरोसीलाल जाटव ने अनिता जाटव को नहीं दिया आशीर्वाद

करौली. जिले की हिंडौन विधानसभा क्षेत्र से 5वीं बार के मौजूदा विधायक और पूर्व मंत्री भरोसी लाल जाटव व उनके बेटे का कांग्रेस ने टिकट काट दिया है. पार्टी ने यहां से अनीता जाटव को प्रत्याशी बनाया है. इससे नाराज विधायक ने कांग्रेस से बगावत करते हुए प्रत्याशियों को आशीर्वाद और समर्थन देने का साफ इंकार कर दिया है. साथ ही कांग्रेस के शीर्ष नेता और आलाकमान के प्रति नाराजगी जताई है.

सचिन पायलट गुट की नेत्री हैं अनिता जाटव : कांग्रेस की ओर से मंगलवार शाम प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी हुई, जिसमें हिंडौन विधानसभा क्षेत्र से 5 बार के मौजूदा विधायक और पूर्व मंत्री भरोसी लाल जाटव सहित उनके परिवार का नाम नहीं था. दरअसल, हिंडौन विधानसभा एससी रिजर्व सीट है, जहां कांग्रेस के भरोसीलाल जाटव विधायक है, लेकिन उन्होंने बीमारी के चलते अपने बेटे हिंडौन नगरपरिषद सभापति बृजेश जाटव के लिए आलाकमान से टिकट मांगा था. इस बीच मंगलवार को पार्टी ने चौथी सूची जारी की थी, जिसमें उनका व उनके बेटे का नाम नहीं था. सूची में प्रदेश कांग्रेस की महासचिव और सचिन पायलट गुट की नेत्री अनिता जाटव को कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित किया है.

प्रत्याशी को विधायक ने नहीं दिया आशीर्वाद : टिकट घोषित होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अनिता जाटव बुधवार को जयपुर से हिंडौन पहुंचीं, जहां उनका जगह-जगह स्वागत किया गया. इस दौरान अनीता जाटव वर्तमान विधायक भरोसी लाल के निवास पर आशीर्वाद लेने पहुंचीं, जहां विधायक भरोसी लाल ने कांग्रेस प्रत्याशी को हाथ हिलाकर आशीर्वाद देने से साफ इंकार कर दिया. इससे उनके समर्थक नाराज हो गए और वर्तमान विधायक के निवास से निकल आए. हालांकि, प्रत्याशी उनसे बार-बार आशीर्वाद देने की गुहार लगाती रहीं, लेकिन उन्होंने समर्थन देने से साफ इंकार कर दिया.

पढ़ें : Rajasthan assembly election 2023: भानु प्रताप को सांगोद से टिकट के विरोध में आए भरत सिंह, ऑब्जर्वर पर उठाए सवाल

विधायक के बेटे लड़ सकते हैं निर्दलीय चुनाव : इधर जानकारी में आया है कि विधायक भरोसी लाल जाटव के पुत्र और कांग्रेस से करौली नगरपरिषद सभापति बृजेश जाटव भी कांग्रेस से बगावती तेवर दिखाते हुए किसी अन्य दल में शामिल होकर या निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर हिंडौन विधानसभा से चुनावी मैदान में कूद सकते हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी अनीता जाटव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझ पर जो कांग्रेस पार्टी ने भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरूंगी. उन्होंने कांग्रेस आलाकमान सहित शीर्ष नेताओं का आभार जताया. उन्होंने कहा कि हिंडौन क्षेत्र में खारे नाले पानी की समस्या नासूर बनी हुई है, जिसको दूर किया जाएगा. साथ ही हिंडौन को जिला बनाने का प्रयास रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.