करौली. जिले के लेदिया गांव में 20 दिन पहले एक अंधी बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सामने आया था. घटना के बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. वहीं, शुक्रवार को हत्या का खुलासा कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या उसके भतीजे ने की थी, जो ताई के रोजाना के तानों से तंग आ चुका था. मामचारी थानाधिकारी विश्वंभर सिंह ने बताया कि करीब 20 दिन पहले मामचारी थाना क्षेत्र के लेदिया गांव में एक बुजुर्ग महिला छोटी देवी मीणा पत्नी मूडयाराम की हत्या हो गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल रहा था. ऐसे में ये केस पुलिस के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं थी.
थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम डोर टू डोर सर्वे करके व गहन अनुसंधान के बाद संदिग्ध तक पहुंची. वहीं, पूछताछ के दौरान आरोपी चेतराम पुत्र राजूलाल मीणा निवासी लेदिया ने उसका गुनाह कबूल लिया और उसने बताया कि वो ताई के तानों से बहुत परेशान था और गहने लूट के मकसद से उसने इस हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया था.
इसे भी पढ़ें - बुजुर्ग की संदिग्ध मौत का खुलासा, हत्या के आरोप में पत्नी व बेटा गिरफ्तार, एक आरोपी की तलाश जारी
ऐसे दिया वारदात को अंजाम - थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी चेतराम पहले से ही समाजकंटकों और अपराधियों के संपर्क रहा है. जिसके कारण अपनी गलत आवश्यकताओं व बुरी आदतों की पूर्ती के लिए आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया करता था. इससे पहले साल 2021 में भी आरोपी ने गांव में ही अपने पड़ोसी के यहां चोरी करने की कोशिश की थी. इतना ही नहीं आरोपी ने 2022 में भी गांव के ही एक घर में घुसकर चोरी की थी. हालांकि, पकड़े जाने पर उसने चोरी के सामान वापस कर दिए थे और गांव में उससे राजीनामा कर लिया गया था.