करौली. जिले सहित प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए आमजन के हित में शादियां स्थगित किए जाने संबंधी मुख्यमंत्री की अपील पर शादियों सहित अन्य कार्यक्रमों को स्थगित कर कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में आमजन आगे आए हैं. आमजन की ओर से किए गए इस सराहनीय कार्य के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रशंसा की गई है.
इसके अलावा उन्हें साथ ही प्रशंसा पत्र सौंपकर शादी स्थगित करने वाले परिवारों की हौसला अफजाई की गई है. बता दें कि सीएम अशोक गहलोत की ओर से कोरोना की दूसरी लहर को खतरनाक बताते हुए शादी विवाह वाले लोगों से अपने कार्यक्रम स्थागित करने की अपील की थी.
इस संबंध में नादौती में शंकर लाल मीना निवासी महरों का पूरा ने अपने पुत्र गोविन्द का विवाह, हिण्डौन के डॉ. आनंद अग्रवाल ने अपनी बहन की शादी जो 26 मई को होने वाली थी का विवाह, अभिषेक मीना निवासी मौनापुरा टोडाभीम ने 30 मई को होने वाला विवाह, टोडाभीम निवासी बजरंग सहाय मीना द्वारा 8 मई को अपनी पुत्री रश्मी का होने वाला विवाह, रामसिंह निवासी गांव गादौली उपखंड क्षेत्र करौली ने अपने पुत्र इंजीनियर रूपसिंह मीना की 8 मई को होने वाला विवाह स्थगित कर दिया है.
इसके अलावा आगर्री निवासी संतराम मीना ने अपने भाई डॉ. महेश मीना का 8 मई को होने वाला विवाह सभी ने वर और वधु की सहमति से स्थगित कर दिया है. जिला कलेक्टर के निर्देशों की पालना में संबंधित क्षेत्र के उपखंड अधिकारी की ओर से इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा कर प्रशंसा पत्र भी सौंपे गए है.