ETV Bharat / state

करौलीः विद्युत कर्मचारियों पर हुए हमले का विरोध, विद्युतकर्मियों ने किया प्रदर्शन - अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना

करौली के लांगरा में बीते दिनों बकाया वसूली के दौरान विद्युत विभाग के सतर्कता दल पर हुए हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज विद्युत कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध जता कर और ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग भी की है.

karauli news, करौली में धरना प्रदर्शन, करौली अधीक्षण अभियंता कार्यालय, विद्युत कर्मियों का विरोध, rajasthan news
विद्युत कर्मियों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 9:10 PM IST

करौली. जिले के लांगरा में बीते दिनों बकाया वसूली के दौरान विघुत विभाग के सतर्कता दल पर हुए हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विद्युत कर्मचारियों ने बुधवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध जता कर एसपी, कलेक्टर सहित विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा है.

विद्युत कर्मियों ने किया प्रदर्शन

कर्मचारियों ने ज्ञापन में विद्युत कर्मचारियों पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. कर्मचारियों ने मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी है. जिस पर अधिकारियों ने कर्मचारियों को जल्दी ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

तकनीकी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कर्मप्रकाश मीणा ने बताया कि विद्युत बकाया वसूली के दौरान कर्मचारियों पर आए दिन हमले होते रहते हैं. हमले की पुलिस में एफआईआर दर्ज होने के बाद भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. कार्रवाई नहीं होने से कार्मिकों में रोष व्याप्त है.

पढ़ेंः चाइना से सप्लाई कम होने पर दवाओं की ब्लैक मार्केटिंग पर सरकार अलर्ट, कलेक्टरों को दिए जरूरी निर्देश

अध्यक्ष ने कहा कि बीते दिनों भी लांगरा मे राजस्व वसुली के दौरान विद्युत विभाग के सतकर्ता दल पर हमला कर दिया था. जिससे एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया था. लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की है. साथ ही बताया कि आए दिन होने वाले हमलों के कारण कर्मचारी कार्रवाई करने से भी कतराने लगे हैं. जिससे विद्युत विभाग का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है.

ऐसे मे हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से कर्मचारियों का मनोबल टूट रहा है और भय व्याप्त हो गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पूर्व में भी विद्युत कर्मी द्वारा एसपी कलेक्टर को ज्ञापन सौपा जा चुका है. लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिसको लेकर कर्मचारियों में रोष व्याप्त है. इस दौरान बड़ी संख्या में तकनीकी कर्मचारी मौजूद रहे.

करौली. जिले के लांगरा में बीते दिनों बकाया वसूली के दौरान विघुत विभाग के सतर्कता दल पर हुए हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विद्युत कर्मचारियों ने बुधवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध जता कर एसपी, कलेक्टर सहित विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा है.

विद्युत कर्मियों ने किया प्रदर्शन

कर्मचारियों ने ज्ञापन में विद्युत कर्मचारियों पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. कर्मचारियों ने मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी है. जिस पर अधिकारियों ने कर्मचारियों को जल्दी ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

तकनीकी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कर्मप्रकाश मीणा ने बताया कि विद्युत बकाया वसूली के दौरान कर्मचारियों पर आए दिन हमले होते रहते हैं. हमले की पुलिस में एफआईआर दर्ज होने के बाद भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. कार्रवाई नहीं होने से कार्मिकों में रोष व्याप्त है.

पढ़ेंः चाइना से सप्लाई कम होने पर दवाओं की ब्लैक मार्केटिंग पर सरकार अलर्ट, कलेक्टरों को दिए जरूरी निर्देश

अध्यक्ष ने कहा कि बीते दिनों भी लांगरा मे राजस्व वसुली के दौरान विद्युत विभाग के सतकर्ता दल पर हमला कर दिया था. जिससे एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया था. लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की है. साथ ही बताया कि आए दिन होने वाले हमलों के कारण कर्मचारी कार्रवाई करने से भी कतराने लगे हैं. जिससे विद्युत विभाग का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है.

ऐसे मे हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से कर्मचारियों का मनोबल टूट रहा है और भय व्याप्त हो गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पूर्व में भी विद्युत कर्मी द्वारा एसपी कलेक्टर को ज्ञापन सौपा जा चुका है. लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. जिसको लेकर कर्मचारियों में रोष व्याप्त है. इस दौरान बड़ी संख्या में तकनीकी कर्मचारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.