ETV Bharat / state

करौली में सेटेलाइट अस्पताल खोलने की मांग, CM के नाम चलाया पोस्टकार्ड अभियान - CM in karauli

करौली में सेटेलाइट अस्पताल खोलने की मांग को लेकर बुधवार को सर्व समाज युवा परिषद के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड अभियान चलाया. जिसमें शहर वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए मुख्यमंत्री से सेटेलाइट अस्पताल खोलने की मांग की है.

karauli news,  rajasthan news,  etvbharat news,  करौली पोस्टकार्ड अभियान,  सर्व समाज युवा परिषद, rajasthan hidi news,  CM in karauli
सैटेलाइट अस्पताल खोलने की मांग
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 7:49 PM IST

करौली. शहर के जिला अस्पताल की विभिन्न यूनिटों को मंडरायल रोड पर बने नए भवन में स्थानांतरित करने के बाद शहरवासियों का विरोध बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को सर्व समाज युवा परिषद के पदाधिकारियों ने अस्पताल के पुराने भवन में सेटेलाइट अस्पताल बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड अभियान चलाया. जिसमें शहरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

सीएम के नाम चलाया गया पोस्टकार्ड अभियान

सर्व समाज युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष जीतू शुक्ला ने बताया कि जिला अस्पताल की विभिन्न इकाइयों को मंडरायल रोड स्थित नए भवन में स्थानांतरित कर दिया गया है. जिससे शहरवासियों की प्राथमिक उपचार की व्यवस्था लगभग खत्म हो गई है. अब आपातकालीन स्थिति में लोगों को कैसे उपचार मिल पाएगा यह चिंता लोगों को सता रही है.

पढ़ेंः रक्षाबंधन पर महिलाओं की फ्री यात्रा पर संशय बरकरार, अभी तक जारी नहीं हुआ आदेश

साथ ही लोगों को दर-दर भटकने को मजबूर होना पड़ेगा और आपातकालीन स्थिति में अनहोनी होने की भी संभावना रहेगी. इसलिए पुराने अस्पताल भवन में सेटेलाइट अस्पताल संचालित करने की मांग की गई है. उन्होंने बताया कि अभी पोस्टकार्ड अभियान चलाकर सरकार से अपील की जा रही है. वहीं गुरुवार से हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा.

सेटेलाइट अस्पताल बनाने की मांग को लेकर पोस्टकार्ड अभियान को शहरवासियों का समर्थन मिलने लगा है. पोस्टकार्डों में शहर के लोगों ने दर्द को बयां कर लिखा है कि, शहरवासियों के दर्द को समझो महाराज, शहर में नहीं मिल रहा उपचार, शहर से दूर है नया अस्पताल, बेहाल परेशान है सरकार, हमारी भी तो सुनो सरकार, इसलिए पुराने अस्पताल भवन में संचालित किया जाए सेटेलाइट अस्पताल ताकि आमजन को समय रहते शहर के अंदर ही मिल सके प्राथमिक उपचार.

पढ़ेंः RTO इंस्पेक्टर ने निभाया समाजिक सरोकार, गंभीर हालत में नील गाय को किया रेस्क्यू

साथ ही लोगों ने लिखा है कि शिवराज सिंह सामान्य चिकित्सालय की कुछ यूनिट पहले ही नए भवन में स्थानांतरित हो गई है. बाकी के 4 यूनिट भी बुधवार को शिफ्ट कर दी गई है. जिससे शहर के लोगों को उपचार के लिए दर-दर भटकना पड़ेगा, इसलिए सरकार जल्द हमारी समस्या का समाधान करें.

करौली. शहर के जिला अस्पताल की विभिन्न यूनिटों को मंडरायल रोड पर बने नए भवन में स्थानांतरित करने के बाद शहरवासियों का विरोध बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को सर्व समाज युवा परिषद के पदाधिकारियों ने अस्पताल के पुराने भवन में सेटेलाइट अस्पताल बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड अभियान चलाया. जिसमें शहरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

सीएम के नाम चलाया गया पोस्टकार्ड अभियान

सर्व समाज युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष जीतू शुक्ला ने बताया कि जिला अस्पताल की विभिन्न इकाइयों को मंडरायल रोड स्थित नए भवन में स्थानांतरित कर दिया गया है. जिससे शहरवासियों की प्राथमिक उपचार की व्यवस्था लगभग खत्म हो गई है. अब आपातकालीन स्थिति में लोगों को कैसे उपचार मिल पाएगा यह चिंता लोगों को सता रही है.

पढ़ेंः रक्षाबंधन पर महिलाओं की फ्री यात्रा पर संशय बरकरार, अभी तक जारी नहीं हुआ आदेश

साथ ही लोगों को दर-दर भटकने को मजबूर होना पड़ेगा और आपातकालीन स्थिति में अनहोनी होने की भी संभावना रहेगी. इसलिए पुराने अस्पताल भवन में सेटेलाइट अस्पताल संचालित करने की मांग की गई है. उन्होंने बताया कि अभी पोस्टकार्ड अभियान चलाकर सरकार से अपील की जा रही है. वहीं गुरुवार से हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा.

सेटेलाइट अस्पताल बनाने की मांग को लेकर पोस्टकार्ड अभियान को शहरवासियों का समर्थन मिलने लगा है. पोस्टकार्डों में शहर के लोगों ने दर्द को बयां कर लिखा है कि, शहरवासियों के दर्द को समझो महाराज, शहर में नहीं मिल रहा उपचार, शहर से दूर है नया अस्पताल, बेहाल परेशान है सरकार, हमारी भी तो सुनो सरकार, इसलिए पुराने अस्पताल भवन में संचालित किया जाए सेटेलाइट अस्पताल ताकि आमजन को समय रहते शहर के अंदर ही मिल सके प्राथमिक उपचार.

पढ़ेंः RTO इंस्पेक्टर ने निभाया समाजिक सरोकार, गंभीर हालत में नील गाय को किया रेस्क्यू

साथ ही लोगों ने लिखा है कि शिवराज सिंह सामान्य चिकित्सालय की कुछ यूनिट पहले ही नए भवन में स्थानांतरित हो गई है. बाकी के 4 यूनिट भी बुधवार को शिफ्ट कर दी गई है. जिससे शहर के लोगों को उपचार के लिए दर-दर भटकना पड़ेगा, इसलिए सरकार जल्द हमारी समस्या का समाधान करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.