करौली. करौली में दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमितों के बढ़ते ग्राफ को लेकर चिंतित जिला प्रशासन ने शुक्रवार को शहर के प्रमुख बाजारों में अतिरिक्त जिला कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान बाजारों में बेवजह घूम रहे लोगों को जागरूक करते हुए घरों में रहने की नसीहत दी. साथ ही दुकानों पर भीड़ एकत्रित नहीं करने की चेतावनी भी दी है.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने बताया, जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार शादी के सीजन के मद्देनज़र बाजारों मे राज्य सरकार की कोरोना गाइडलाइन की पालना कराने के लिए निर्देशित किया है. इस पर बाजारों में जाकर लोगों को मास्क लगाने, खरीददारी करते समय दो गज की दूरी बनाए रखने, सामान खरीदने के लिए एक ही व्यक्ति के आने और निर्धारित समय पर दुकाने बंद करने के प्रति व्यापारियों और ग्राहकों को जागरूक किया है.
ये भी पढ़ें - करौली : कोरोना संकट के बीच चरमराई चिकित्सा सेवाएं, नहीं हो पाया गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण
इस दौरान यह भी निर्देश दिए गए कि बिना मास्क के कोई भी व्यक्ति सामान खरीद न करें. इसके लिए दुकानदार ग्राहकों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें. वहीं मास्क लगाने के बाद ही सामान दें. अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि लोगों को बेबजह घर से बाहर न घुमने के लिए जागरूक किया गया है. इसके बाद भी अगर कोई व्यक्ति घरों से निकलता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन सख्त कदम उठाएगा. इस दौरान उपखंड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद, डीवाईएसपी मनराज मीना, थानाधिकारी रामेश्वर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
बता दें इन दिनों करौली जिले में प्रतिदिन सैकडों की तादाद में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं और कई मरीजों की मौत भी हो रही है. इसके बाद भी बाजार में लोग बेपरवाह होकर घूमते हुए नजर आते हैं. जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने चिंता जाहिर करते हुए लोगों को जागरूक कर कोरोना गाइडलाइन की पालना कराने की हिदायत दी है.
करौली में टिकाकरण अभियान
करौली जिले में शनिवार को निर्धारित 70 वैक्सीनेशन साइटों पर 45 से अधिक उम्र के 13,825 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया जायेगा. इसको लेकर जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि जिले में पिछले दिनों में कोरोना संक्रमितों का आंकडा बढ गया है. कोरोना की रोकथाम के लिए बचाव टीका लगाया जा रहा है. लाभार्थी नजदीकी वैक्सीनेशन साइट पर पहुंचकर कोविड-19 से बचाव टीका लगवायें. उन्होनें बताया कि शनिवार को टीकाकरण के लिए जिले भर में 70 टीकाकरण सत्र बनाए गए हैं. जिनमें 45 से अधिक उम्र के 13,825 लोगों को कोरोना टीका लगाया जायेगा.