ETV Bharat / state

करौली में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल की बेरहमी से हत्या, पत्थरों से सिर कुचला

करौली के मण्डरायल में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल की अज्ञात बदमाशों ने पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी. मृतक कांस्टेबल गोकलेश शर्मा राधारानी मार्केट के पास ड्यूटी कर रहा था. तभी कुछ बदमाश आये और पत्थरों से कांस्टेबल का सिर कुचल दिया. जिससे कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गयी.

police constable murder in karauli, police constable head crushed with stone
करौली में पुलिस कांस्टेबल की हत्या
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 2:20 AM IST

करौली. राजस्थान में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सरकार बैकफुट पर है. कानून व्यवस्था कायम रखने की जिम्मेदारी जिन कंधों पर है वो ही अब प्रदेश में सुरक्षित नहीं हैं. रविवार को करौली जिले के मण्डरायल कस्बे में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल की अज्ञात बदमाशों ने पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी. पुलिसकर्मी की हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

पढे़ं: शाहबाद: खेत में खून से लथपथ मिला पत्नी का शव, फांसी पर झूलते मिले पति

क्या है पूरा मामला

मण्डरायल थाने में तैनात पुलिस कांस्टेबल गोकलेश शर्मा राधारानी मार्केट के पास ड्यूटी कर रहा था. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने कांस्टेबल के सिर पर पत्थरों से हमला कर दिया. जिसके चलते कांस्टेबल जमीन पर गिर गया. बदमाशों ने जमीन पर गिरे घायल कांस्टेबल पर फिर से हमला किया और पत्थरों से उसका सिर कुचल दिया. कांस्टेबल गोकलेश शर्मा की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलने पर करौली एसपी और एएसपी मौके पर पहुंचे.

करौली में पुलिस कांस्टेबल की हत्या

करौली एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि कुछ नामजद बदमाशों पर पुलिस को शक है. उनकी गिरफ्तार के प्रयास किये जा रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वहीं घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. पुलिस ने फिलहाल मृतक कांस्टेबल का शव मण्डरायल सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया है. सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जायेगा. कांस्टेबल की हत्या क्यों की गई इसका अभी पता नहीं चल सका है. लेकिन ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल की बेरहमी से की गई हत्या के बाद से पुलिसकर्मियों में रोष है.

करौली. राजस्थान में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सरकार बैकफुट पर है. कानून व्यवस्था कायम रखने की जिम्मेदारी जिन कंधों पर है वो ही अब प्रदेश में सुरक्षित नहीं हैं. रविवार को करौली जिले के मण्डरायल कस्बे में ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस कांस्टेबल की अज्ञात बदमाशों ने पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी. पुलिसकर्मी की हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

पढे़ं: शाहबाद: खेत में खून से लथपथ मिला पत्नी का शव, फांसी पर झूलते मिले पति

क्या है पूरा मामला

मण्डरायल थाने में तैनात पुलिस कांस्टेबल गोकलेश शर्मा राधारानी मार्केट के पास ड्यूटी कर रहा था. इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने कांस्टेबल के सिर पर पत्थरों से हमला कर दिया. जिसके चलते कांस्टेबल जमीन पर गिर गया. बदमाशों ने जमीन पर गिरे घायल कांस्टेबल पर फिर से हमला किया और पत्थरों से उसका सिर कुचल दिया. कांस्टेबल गोकलेश शर्मा की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलने पर करौली एसपी और एएसपी मौके पर पहुंचे.

करौली में पुलिस कांस्टेबल की हत्या

करौली एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि कुछ नामजद बदमाशों पर पुलिस को शक है. उनकी गिरफ्तार के प्रयास किये जा रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. वहीं घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. पुलिस ने फिलहाल मृतक कांस्टेबल का शव मण्डरायल सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया है. सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जायेगा. कांस्टेबल की हत्या क्यों की गई इसका अभी पता नहीं चल सका है. लेकिन ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल की बेरहमी से की गई हत्या के बाद से पुलिसकर्मियों में रोष है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.