करौली. हिंडौन विधानसभा क्षेत्र के विधायक भरोसी लाल जाटव पर बुधवार सुबह निजी आवास पर जनसुनवाई के दौरान एक युवक ने देशी कट्टा से हमला करने का प्रयास किया, लेकिन फायरिंग में चूक होने के कारण विधायक बच गए. विधायक पर हुए हमले के प्रयास की घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि बुधवार सुबह विधायक भरोसी लाल जाटव अपने आवास पर जनसुनवाई कर रहे थे. जनसुनवाई खत्म होने के बाद उनका जयपुर जाने का प्लान था. इसी दौरान एक युवक ने देशी कट्टे से फायरिंग करने का प्रयास किया, लेकिन ट्रिगर दब नहीं पाया और कारतूस नीचे गिर गया. इस घटना को देख वहां अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद पुलिस की टीमें गठित की गईं. सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी की पहचान कर उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें. विधायक भरोसी लाल पर फायरिंग, बाल-बाल बचे
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार युवक एकोरासी निवासी धीरज जाट है, जिसकी उम्र लगभग 17 साल है. प्रारंभिक पूछताछ में अभी कोई पुरानी रंजिश सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. विधायक पर फायरिंग करने के प्रयास के मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.