करौली. जिले के हिण्डौन उपखण्ड क्षेत्र की सड़कों पर दुर्घटनाएं थम नहीं रही हैं. हिण्डौन के बादलपुर स्थित जगर नदी के पास पिककप गाड़ी ने दो बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले (Pickup car trampled two bike riders) लिया. हादसा इतना भीषण था कि दोनों चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी रखवाया और शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया.
बताया गया कि मृतक सुनील बड़े भाई के जिला अस्पताल में पुत्र पैदा होने पर वह अपने चाचा हरिमोहन सिंह के साथ हिण्डौन जिला अस्पताल गांव से बाइक से आ रहा था. इस दौरान बादलपुर स्थित जगर नदी के पास पिकअप दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. करीब 60 फिट तक दोनों को घसीटते हुए पिकअप स्कूल की एक दीवार से जा भिड़ी. घटना के तुरंत बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया. सूरौठ थाना के एएसआई यतेंद्र यादव ने बताया पिकअप को जब्त कर लिय. उन्होंने बताया कि मृतक आलावाडा निवासी हरिमोहन व सुनील हैं. पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
पढ़े:करौली में दो बाइकों में आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत, 3 की मौत, 1 घायल