ETV Bharat / state

11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को किया सम्मानित - जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग

शहर में सोमवार को 11वें जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ और सुपरवाइजर को सम्मानित किया गया. साथ ही अधिकारी व कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई गई. धौलपुर में भी जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने मतदाताओं को डिजि-लॉकर सहित निर्वाचन आयोग विभिन्न मोबाइल एप्प के बारे में जानकारी दी.

भारत निर्वाचन आयोग, 11th National Voters' Day Celebration
उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को किया सम्मानित
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 11:04 PM IST

करौली. सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सूचना केंद्र के टाउन हाल में जिला स्तरीय 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ और सुपरवाइजर को सम्मानित किया गया साथ ही अधिकारी व कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई गई.

जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दो संदेश जनता के लिए दिए गए हैं. पहला सबसे पहले लोग अपने मत का उपयोग जरूर करें, मत का उपयोग करने के लिए स्वयं को रजिस्टर्ड करवाएं. अभी भी मतदाताओं को रजिस्टर्ड करने के लिए प्रक्रिया जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि जिले और प्रदेश की जनता के सामूहिक प्रयासों से चुनाव की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयुमुक्त होकर मतदान करने में मदद मिलेगी. और दूसरा, चुनाव आयोग ने ई-ईपिक कार्ड लॉन्च किया है. इसे मतदाता अपने पास इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में रख सकते हैं जिससे उन्हें कभी जरूरत पड़े तो वह कंप्यूटर या मोबाइल पर आसानी से उपलब्ध हो सकेगा.

उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को किया सम्मानित

ई-ईपिक कार्ड के लिए सात चरणों की आसान सी प्रक्रिया है. जिसे मतदाता फॉलो करते हुए अपना ई-ईपिक एप्प अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं. उन्होने बताया की इस कार्ड के माध्यम से जो व्यक्ति अपना मतदाता पत्र डाउनलोड करेंगे और उसके जो भविष्य में परिणाम सामने आयेगें उससे व्यक्ति की पहचान करने में सहूलियत के साथ साथ निर्वाचन से जुडे अधिकारी कर्मचारी और राजनैतिक दलों को भी काफी सहूलियत होगी.

धौलपुर कलक्टर ने 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को दी जानकारी

भारत निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय समारोह पंचायत समिति प्रांगण धौलपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में किया गया. उन्होंने कार्यक्रम में मतदाता के महत्व पर जोर डालते हुए कहा कि सभी मतदाता बनें और सशक्त, सजग, सुरक्षित और जागरूकता के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

कलक्टर ने कहा कि कोरोना काल के दौरान भी मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चुनाव आयोग की गाईडलाइन के अनुसार किया गया. साथ ही जिले में चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, सहभागी, समावेशी और सुगम रूप से आयोजित किए जाते रहे हैं. इस बीच कोविड-19 महामारी ने एक नया आयाम जोड़ दिया है, वह है सुरक्षित चुनाव. मतदाताओं से आव्हान करते हुए कलक्टर ने कहा कि वे बिना किसी भय या प्रलोभन अथवा किसी के प्रभाव में आए बिना अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. सी-विजिल एप का प्रभावी रूप से इस्तेमाल करें. हैलो वोटरर्स भारत निर्वाचन आयोग का वेब रेडियो है, और यह अपनी तरह की अनूठी पहल है. हैलो वोटरर्स से मतदाता को मदद मिलेगी और जागरूकता भी आएगी. डिजि-लॉकर में ई मतदाता पहचान पत्र आसानी से सुरक्षित रखा जा सकेगा.

पढ़ें- आशा सहयोगिनियों का विभिन्न मांगों को लेकर 17 वें दिन भी धरना जारी, सरकार के खिलाफ जताया रोष

उन्होंने कार्यक्रम में आये नए मतदाताओं के बीच जानकारी देते हुए कहा कि ई-ईपिक डाउनलोड करने की सुविधा का प्रथम चरण 25 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा. ई-एपिक डाउनलोड कर डिजिलॉकर में सुरक्षित रखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक मत महत्वपूर्ण है और कोई मतदाता ना छूटे इसके लिए जिले में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के अन्तर्गत व्यापक अभियान चलाकर नवीन मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं सहित अन्य वंचित मतदाताओं को जोड़ा गया.

झालावाड़ में मनाया गया 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार झालावाड़ में सोमवार को "मतदाता बने सशक्त, सतर्क, सुरक्षित और जागरूक" थीम पर 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर हरिमोहन मीना ने की. कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का प्रदर्शन भी किया गया.

कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य आम जनता में मतदान प्रक्रिया संबंधी जागरूकता और रुचि उत्पन्न करते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करना है. उन्होंने बताया कि ई-एपिक का शुभारंभ भारतीय निर्वाचन आयोग का क्रांतिकारी कदम साबित होगा. इससे अब त्रुटियां रहित ऑनलाइन मतदाता सूचियां तैयार करने में मदद मिलेगी. कोई भी मतदाता पूरे विश्व में कहीं से भी अपना आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकेगा और अगर उसके मतदाता पहचान पत्र में कोई त्रुटि है तो उसे वो स्वयं ही ऑनलाइन सही भी कर सकेगा.

करौली. सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सूचना केंद्र के टाउन हाल में जिला स्तरीय 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ और सुपरवाइजर को सम्मानित किया गया साथ ही अधिकारी व कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई गई.

जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दो संदेश जनता के लिए दिए गए हैं. पहला सबसे पहले लोग अपने मत का उपयोग जरूर करें, मत का उपयोग करने के लिए स्वयं को रजिस्टर्ड करवाएं. अभी भी मतदाताओं को रजिस्टर्ड करने के लिए प्रक्रिया जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि जिले और प्रदेश की जनता के सामूहिक प्रयासों से चुनाव की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयुमुक्त होकर मतदान करने में मदद मिलेगी. और दूसरा, चुनाव आयोग ने ई-ईपिक कार्ड लॉन्च किया है. इसे मतदाता अपने पास इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में रख सकते हैं जिससे उन्हें कभी जरूरत पड़े तो वह कंप्यूटर या मोबाइल पर आसानी से उपलब्ध हो सकेगा.

उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को किया सम्मानित

ई-ईपिक कार्ड के लिए सात चरणों की आसान सी प्रक्रिया है. जिसे मतदाता फॉलो करते हुए अपना ई-ईपिक एप्प अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं. उन्होने बताया की इस कार्ड के माध्यम से जो व्यक्ति अपना मतदाता पत्र डाउनलोड करेंगे और उसके जो भविष्य में परिणाम सामने आयेगें उससे व्यक्ति की पहचान करने में सहूलियत के साथ साथ निर्वाचन से जुडे अधिकारी कर्मचारी और राजनैतिक दलों को भी काफी सहूलियत होगी.

धौलपुर कलक्टर ने 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को दी जानकारी

भारत निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय समारोह पंचायत समिति प्रांगण धौलपुर में जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में किया गया. उन्होंने कार्यक्रम में मतदाता के महत्व पर जोर डालते हुए कहा कि सभी मतदाता बनें और सशक्त, सजग, सुरक्षित और जागरूकता के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

कलक्टर ने कहा कि कोरोना काल के दौरान भी मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चुनाव आयोग की गाईडलाइन के अनुसार किया गया. साथ ही जिले में चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, सहभागी, समावेशी और सुगम रूप से आयोजित किए जाते रहे हैं. इस बीच कोविड-19 महामारी ने एक नया आयाम जोड़ दिया है, वह है सुरक्षित चुनाव. मतदाताओं से आव्हान करते हुए कलक्टर ने कहा कि वे बिना किसी भय या प्रलोभन अथवा किसी के प्रभाव में आए बिना अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें. सी-विजिल एप का प्रभावी रूप से इस्तेमाल करें. हैलो वोटरर्स भारत निर्वाचन आयोग का वेब रेडियो है, और यह अपनी तरह की अनूठी पहल है. हैलो वोटरर्स से मतदाता को मदद मिलेगी और जागरूकता भी आएगी. डिजि-लॉकर में ई मतदाता पहचान पत्र आसानी से सुरक्षित रखा जा सकेगा.

पढ़ें- आशा सहयोगिनियों का विभिन्न मांगों को लेकर 17 वें दिन भी धरना जारी, सरकार के खिलाफ जताया रोष

उन्होंने कार्यक्रम में आये नए मतदाताओं के बीच जानकारी देते हुए कहा कि ई-ईपिक डाउनलोड करने की सुविधा का प्रथम चरण 25 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा. ई-एपिक डाउनलोड कर डिजिलॉकर में सुरक्षित रखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक मत महत्वपूर्ण है और कोई मतदाता ना छूटे इसके लिए जिले में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के अन्तर्गत व्यापक अभियान चलाकर नवीन मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं सहित अन्य वंचित मतदाताओं को जोड़ा गया.

झालावाड़ में मनाया गया 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार झालावाड़ में सोमवार को "मतदाता बने सशक्त, सतर्क, सुरक्षित और जागरूक" थीम पर 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर हरिमोहन मीना ने की. कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का प्रदर्शन भी किया गया.

कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य आम जनता में मतदान प्रक्रिया संबंधी जागरूकता और रुचि उत्पन्न करते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करना है. उन्होंने बताया कि ई-एपिक का शुभारंभ भारतीय निर्वाचन आयोग का क्रांतिकारी कदम साबित होगा. इससे अब त्रुटियां रहित ऑनलाइन मतदाता सूचियां तैयार करने में मदद मिलेगी. कोई भी मतदाता पूरे विश्व में कहीं से भी अपना आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकेगा और अगर उसके मतदाता पहचान पत्र में कोई त्रुटि है तो उसे वो स्वयं ही ऑनलाइन सही भी कर सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.