करौली. करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया रविवार को करौली दौरे पर रहे. इस दौरान सांसद से आनंद विहार कॉलोनी के लोगों ने मुलाकात कर सड़क समस्या को लेकर अवगत कराया और सीसी रोड निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.
पढ़ेंः अजमेरः निर्माणाधीन दीवार ढहने से तीन घायल
कॉलोनी के लोगों ने सांसद डॉ. मनोज राजोरिया को ज्ञापन सौंपकर बताया कि आनंद विहार कॉलोनी वार्ड नंबर 51 स्टेडियम के पीछे स्थित है. जहां पर नाम मात्र की भी सड़क नहीं है. आवागमन में यहां के निवासियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों ने बताया की सड़क की इतनी दयनीय स्थिति है कि स्कूल जाते समय बच्चे और आवागमन करते समय बुजुर्ग कीचड़ में फंस कर गिर जाते हैं और घायल हो जाते हैं. यही नहीं बारिश के दिनों में तो पैदल निकलने वाले राहगीरों को निकलने में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है.
पढ़ेंः जालोर: चोरी की स्कॉर्पियो से डोडा पोस्त लेने जा रहे दो बदमाश गिरफ्तार
लोगों ने सांसद से मांग करते हुए कहा कि शीघ्र ही कॉलोनी में सीसी रोड का निर्माण कराकर वार्डवासियों को कीचड़ और दलदल की समस्या से निजात दिलाने का समाधान किया जाए. इधर सांसद ने कॉलोनी वासियों को जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. इस दौरान मनोज कुमार शर्मा, भोला, पूर्व पाषर्द मुकेश पचौरी, रमेश, बाबूलाल,गजानंद शर्मा, भूपराम शर्मा, शिवदयाल महेरा सहित कॉलोनी के गणमान्य लोग मौजूद रहे.