करौली. मंडरायल कस्बे में सोमवार को लोगों ने कस्बे के रामलीला चौक से सब्जी मंडी को हटाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. लोगों ने कहा कि सब्जी मंडी लगने से आमजन का रास्ता रुक जाता है. साथ ही आवारा पशुओं का जमावड़ा बना रहता है. जिससे आए दिन दुघर्टना होने का खतरा बना रहता है.
लोगों ने मांग की है कि मंडी को दोबारा बिहारीजी मंदिर के पास पुरानी जगह पर स्थापित किया जाये. लोगों ने एसडीएम प्रदीप कुमार चौमाल को ज्ञापन सौंपकर बताया कि मंडरायल कस्बे के रामलीला चौक में अवैध तरीके से सब्जी की दुकानें लगाई जा रही हैं. इससे स्थानीय लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें- करौली: पांच दशक पुराने खादी भंडार भवन पर भूमाफिओं की नजर, रात में गिराया जा रहा भवन
ज्ञापन में कहा गया है कि कस्बे में जगह-जगह अवैध सब्जी मंडियां लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा है. सब्जी मंडी लगने से पशुओं का जमावड़ा रहने लगा है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर पहले भी ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया था. लेकिन अधिकारियों ने इसे अनसुना कर दिया.
सोमवार को भाजयुमो के अध्यक्ष पंकज डिगर्रा के नेतृत्व में मनोज सिंह, गौरव पाल, हेमेंद्र सिह, शिवम गर्ग, बदन मीणा, कुलदीप सिंह, पंकज शर्मा आदि ने ज्ञापन सौंपा.