करौली. जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को भगवान परशुराम की शोभायात्रा का आमंत्रण रथ प्रवेश कर गया. इस मौके पर ब्राह्मण समाज की ओर से जगह—जगह यात्रा का भव्य स्वागत गया. विप्र फाउण्डेशन के प्रदेश संगठन महामंत्री शांतनु पाराशर ने बताया कि विप्र फाउंडेशन की अमृत रथ यात्रा शुक्रवार को करौली पहुंची.
अरुणाचल प्रदेश व भारत सरकार के सहयोग से भगवान परशुराम जी की 51 फीट की पंचधातु की मूर्ति और परशुराम कुण्ड तीर्थ लोहित नदी के किनारे बनाने को लेकर सर्वसमाज में जनचेतना जाग्रत करने के लिए यह यात्रा विप्र फॉउन्डेशन की ओर से निकाली जा रही है. 8 नवम्बर को कांची कामकोठी मठ तमिलनाडु से रवाना हुई यह यात्रा 61 दिन में 5000 किलोमीटर की दूरी तय कर प्रथम चरण में 9 राज्यों से गुजरेगी. अभी तक 8 राज्यों में होती हुई यह यात्रा राजस्थान में प्रवेश कर चुकी (Parshuram Yatra reached Karauli after 8 states) है.
पढ़ें: जयपुर: विश्व की सबसे ऊंची भगवान परशुराम की बनेगी विशाल मूर्ति
करौली से गंगापुर, बजीरपुर, हिण्डौन, महुआ होते हुए शुक्रवार रात्रि विश्राम मेहंदीपुर बालाजी में होगा. 24 दिसम्बर को मेहंदीपुर बालाजी से रवाना होकर बांदीकुई, दौसा होते हुये लालसोट में रात्रि विश्राम होगा. 25 दिसम्बर को डीडवाना, लालसोट, मंडावरी, बिच्छीदौना, मलारना होते हुये सवाईमाधोपुर पहुंचेगी. फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि इस दौरान युवाओं ने बाइक रैली निकालकर यात्रा का स्वागत किया. इस अवसर पर महेश दास, महंत कैलाश प्रसाद शर्मा, रमेश चंद शर्मा, अवधेश कुमार शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.