करौली. जिले के नादौती थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी इंदिरा आवास और पेंशन स्वीकृत कराने का लालच देकर लोगों से आधार कार्ड नंबर और अंगूठा लगवा कर खाते से रुपए अपने स्पाइस मनी वॉलेट में ट्रांसफर कराने का काम करते थे.
नादौती थाना अधिकारी राम खिलाड़ी मीणा ने बताया कि 23 अगस्त को दर्ज एक ठगी के मुकदमे में आरोपी कमल पुत्र मन्ना लाल बैरवा ग्राम अचलपुरा थाना सिकंदरा दौसा और अनिल कुमार बैरवा पुत्र रोशनलाल निवासी अचलपुरा को गिरफ्तार किया है. इनके खिलाफ गुढ़ाचंद्रजी निवासी भूरादेवी पत्नी स्वर्गीय नत्थू सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
पढ़ें- राजधानी में ऑनलाइन ठगी के मामले सुलझाएगी साइबर सेल, किया जा रहा गठन
परिवादी ने रिपोर्ट में बताया था कि 2 युवक उसके घर आए और कहा कि इंदिरा आवास, बीपीएल में नाम जुड़वाने और पीएम आवास के पैसे डलवाने के लिए सर्वे कर रहे हैं. इन दोनो लड़कों ने उसके पति का मृत्यु प्रमाण पत्र लेने के साथ फॉर्म भरवाया. उसके बाद आरोपियों ने पीड़िता के फिंगर लेने वाली मशीन पर दो बार अंगूठा लगवाया.
आरोपी 2 दिनों तक लगातार पीड़िता के घर आया. इस दौरान उन्हें जानकारी मिली की दोनों लड़कों ने गांव झिरना में ऐसा ही फर्जीवाड़ा कर लोगों के बैंक खातों से राशि निकाली है. इसके बाद उन्होंने बैंक खाता चेक किया तो उसमें से 5 हजार रुपए निकले हुए मिले.
आरोपी ईमित्र का करते हैं संचालन
थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी अपने गांव में ई-मित्र का संचालन करते हैं और एसबीआई बैंक के अधिकृत बीसी एजेंट भी हैं. ये दोनों बैंक से रुपए लेन-देन का कार्य करते हैं. लोगों को सरकारी कार्मिकों होना बताते हैं. आरोपी मोबाइल में स्पाइस मनी ऐप के माध्यम से बायोमेट्रिक मशीन, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर एंटर कर बैंक खाता को लिंक करते हैं. उसके बाद अपने मोबाइल ऐप को ओपन कर खाते से रुपए निकालते हैं.
थानाधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से न्यायालय ने आरोपियों को 2 दिन के रिमांड पर सौंपा है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें और भी कई मामले खुलने की संभावना है.