करौली. श्रीमहावीरजी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई (Action against illegal drugs in Karauli) करते हुए अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने 6.10 ग्राम स्मैक को जब्त किया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ मे जुटी है.
श्रीमहावीरजी थानाधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम, अपराधियों की धरपकड़ और नशा मुक्ति अभियान के संबंध में अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस द्वारा गश्त के दौरान श्रीमहावीरजी नया थाना भवन के पास रोड से तेजराम पुत्र नारायण सिंह गुर्जर निवासी बड़ा चांदनगांव थाना को अवैध मादक पदार्थ स्मैक 6.10 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें. जयपुर: कैफे की आड़ में चल रहे अवैध हुक्का बार पर पुलिस ने मारा छापा, मैनेजर गिरफ्तार
आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट में मामला दर्ज कर पूछताछ के लिए हिंडौन सदर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. आरोपी तेजराम ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह अवैध मादक पदार्थ स्मैक को अरविंद गुर्जर पुत्र सिरमोहर निवासी अकबरपुर श्रीमहावीरजी से खरीद कर लाया था. थानाधिकारी ने बताया की स्मैक की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. आरोपी से पुछताछ की जा रही हैं और भी कई मामले खुलने की संभावना है.