करौली. आरबीआई के निर्देश पर एक साथ सात स्थानों पर डिजिटल जागरूकता सप्ताह का हुआ आयोजन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आम जीवन में डिजिटल लेनदेन बढ़ाने के लिए चलाई जा रही मुहिम को आगे ले जाने को लेकर आरबीआई के निर्देश पर करौली शहर में गुरुवार को डिजिटल जागरूकता सप्ताह का हुआ आयोजन.
निजी मैरिज होम में आयोजित जागरूकता सप्ताह में आरबीआई के निर्देश पर राजस्थान से चुने गए एकमात्र करौली जिले को सौ प्रतिशत डिजिटल बैंकिंग के लिए बैंकों की डिजिटल कार्य प्रणाली का प्रशिक्षण दिया गया. जिसके लिए जिले में एक साथ सात स्थानों पर डिजिटल जागरूक सप्ताह का आयोजन किया गया.
बैंक ऑफ बड़ौदा के जनरल मैनेजर महेंद्र महनोत ने बताया कि बैंकों की डिजिटलाइजेशन और डिजिटल लेनदेन से आम आदमी को जहां सुविधा होगी. वहीं बैंकों को खर्चों में कटौती करने में भी मदद मिलेगी. इसके साथ ही पिछड़े हुए क्षेत्रों को भी विकास की रफ्तार से कदमताल करने में भी सहूलियत होगी. इसी के लिए बैंकों से प्रत्येक राज्य में एक जिले को सौ प्रतिशत डिजिटलाइजेशन चुनने के लिए कहा गया है. इस दौरान बैंक अधिकारियों ने आमजन से दैनिक उपयोग में डिजिटल लेनदेन का प्रयोग बढ़ाने, सुरक्षित डिजिटल लेनदेन के लिए अपनी निजी जानकारियां गोपनीय रखने की अपील की.
पढ़ें:जयपुर: रहस्यमयी तरीके से लापता हुआ आर्मी का जवान, मामला दर्ज
कार्यशाला के दौरान युवाओं को बैंकों की मोबाइल एप, इंटरनेट बैंकिंग, ऑनलाइन और सभी तरह के बिल भुगतान सहित दैनिक उपयोग की जानकारी दी गई. इस अवसर पर पीएनबी बैंक के उप महाप्रबंधक राजीव जैन आरबीआई के उप महाप्रबंधक मुकेश कुमार, एसडीएम देवेंद्र परमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और बैंकों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.