करौली. जिले के गांव मोनापुरा निवासी एक युवक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील पर कोरोना की दूसरी वेव के चलते बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए अपनी शादी स्थगित कर दी. शादी की तैयारियां पूरी होने के बाद युवक ने सीएम की अपील से प्रेरित होकर अपनी शादी को स्थगित करने का फैसला लिया है.
पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस सेवादल ने शुरू की महात्मा गांधी सेवा रसोई, रोज 1000 फूड पैकेट का होगा वितरण
जिले के टोडाभीम उपखंड मुख्यालय के समीपवर्ती गांव मोनापुरा निवासी अभिषेक नारेडा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से कोरोना की दूसरी वेव के चलते बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए की गई अपील पर अपनी शादी को स्थगित कर दी है. अभिषेक ने बताया कि सीएम द्वारा शादी की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी. 30 मई को शादी होनी थी. शादी की पूरी तैयारी जैसे हलवाई, घर की पुताई, टेंट सहित अन्य कार्यों की बुकिंग भी कर ली गई थी, लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा जनहित में की गई अपील से प्रेरित होकर और उन्होंने शादी को बाद में करने का निर्णय लिया है.
युवक ने सभी लोगों से अपील भी की कि शादी कुछ दिनों बाद भी हो सकती है, लेकिन वैश्विक महामारी लगातार अपने पैर पसार रही है और अस्पतालों में बेड खाली नहीं है. जिससे संकट बढ़ रहा है. लोग लगातार कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं, ऐसे में जितना हो सके सभी समारोह को कुछ दिनों के लिए टाल दें.