ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री की अपील पर युवक ने शादी स्थगित की, वैश्विक महामारी से बचने का दिया संदेश

author img

By

Published : May 1, 2021, 7:48 PM IST

कोरोना का संक्रमण जिले में तेजी से फैल रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सभी से अपील कर रहे कि वैवाहिक समारोहों और आयोजनों में शामिल होने से बचने की अपील कर रहे हैं. ऐसे में एक युवक ने अपनी शादी को ही स्थगित करने का फैसला लिया है. ऐसे कर युवक ने महामारी से लोगों को बचाने के लिए प्रेरणादायक संदेश दिया है.

युवक ने शादी स्थगित की,  करौली के युवक का सराहनीय कदम , Corona infection in Karauli , Postponed marriage on the appeal of the Chief Minister
मुख्यमंत्री की अपील पर युवक ने शादी को किया स्थगित

करौली. जिले के गांव मोनापुरा निवासी एक युवक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील पर कोरोना की दूसरी वेव के चलते बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए अपनी शादी स्थगित कर दी. शादी की तैयारियां पूरी होने के बाद युवक ने सीएम की अपील से प्रेरित होकर अपनी शादी को स्थगित करने का फैसला लिया है.

मुख्यमंत्री की अपील पर युवक ने शादी को किया स्थगित

पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस सेवादल ने शुरू की महात्मा गांधी सेवा रसोई, रोज 1000 फूड पैकेट का होगा वितरण

जिले के टोडाभीम उपखंड मुख्यालय के समीपवर्ती गांव मोनापुरा निवासी अभिषेक नारेडा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से कोरोना की दूसरी वेव के चलते बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए की गई अपील पर अपनी शादी को स्थगित कर दी है. अभिषेक ने बताया कि सीएम द्वारा शादी की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी. 30 मई को शादी होनी थी. शादी की पूरी तैयारी जैसे हलवाई, घर की पुताई, टेंट सहित अन्य कार्यों की बुकिंग भी कर ली गई थी, लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा जनहित में की गई अपील से प्रेरित होकर और उन्होंने शादी को बाद में करने का निर्णय लिया है.

युवक ने सभी लोगों से अपील भी की कि शादी कुछ दिनों बाद भी हो सकती है, लेकिन वैश्विक महामारी लगातार अपने पैर पसार रही है और अस्पतालों में बेड खाली नहीं है. जिससे संकट बढ़ रहा है. लोग लगातार कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं, ऐसे में जितना हो सके सभी समारोह को कुछ दिनों के लिए टाल दें.

करौली. जिले के गांव मोनापुरा निवासी एक युवक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील पर कोरोना की दूसरी वेव के चलते बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए अपनी शादी स्थगित कर दी. शादी की तैयारियां पूरी होने के बाद युवक ने सीएम की अपील से प्रेरित होकर अपनी शादी को स्थगित करने का फैसला लिया है.

मुख्यमंत्री की अपील पर युवक ने शादी को किया स्थगित

पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस सेवादल ने शुरू की महात्मा गांधी सेवा रसोई, रोज 1000 फूड पैकेट का होगा वितरण

जिले के टोडाभीम उपखंड मुख्यालय के समीपवर्ती गांव मोनापुरा निवासी अभिषेक नारेडा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से कोरोना की दूसरी वेव के चलते बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए की गई अपील पर अपनी शादी को स्थगित कर दी है. अभिषेक ने बताया कि सीएम द्वारा शादी की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी. 30 मई को शादी होनी थी. शादी की पूरी तैयारी जैसे हलवाई, घर की पुताई, टेंट सहित अन्य कार्यों की बुकिंग भी कर ली गई थी, लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा जनहित में की गई अपील से प्रेरित होकर और उन्होंने शादी को बाद में करने का निर्णय लिया है.

युवक ने सभी लोगों से अपील भी की कि शादी कुछ दिनों बाद भी हो सकती है, लेकिन वैश्विक महामारी लगातार अपने पैर पसार रही है और अस्पतालों में बेड खाली नहीं है. जिससे संकट बढ़ रहा है. लोग लगातार कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं, ऐसे में जितना हो सके सभी समारोह को कुछ दिनों के लिए टाल दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.