करौली. करौली में शुक्रवार को बांध में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई थी. काली सिंध बांध पर सेल्फी लेने के दौरान ये हादसा हुआ था. घटना के बाद शनिवार को खाद्य मंत्री रमेश मीणा मृतकों के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. मंत्री ने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया. खाद्य मंत्री शनिवार को जिले के दौरे पर थे. खाद्य मंत्री ने परिवारजनों से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली. मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है. ऐसी घटना की पुनरावृति किसी के साथ भी नहीं हो. हमारी संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ है.
बता दे कि दोनों मृत युवक रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहे थे. मृतक नितेश मीना जयपुर में कोचिंग कर रहा था. लेकिन लॉकडाउन लगने के बाद वह घर आ गया था. वहीं दूसरा मृतक संजय भी गंगापुर सिटी में रहकर रेलवे की तैयारी कर रहा था.
पढ़ें: करौलीः दोस्त को डूबता देख युवक ने लगाई बांध में छलांग, दोनों की मौत
करौली में शुक्रवार को दो युवकों के बांध में डूबने से मौत हो गई थी. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों को बांध से बाहर निकलवाकर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए थे.
जानकारी के अनुसार 8 युवक शुक्रवार सुबह काली सिंध बांध पर बाइक से आए थे. कुछ युवक बांध के किनारे पर बैठकर नहाने का आनंद ले रहे थे. उन्हीं में से एक युवक बांध में पानी की तरफ झुककर मोबाइल से सेल्फी ले रहा था. तभी युवक का बैलेंस बिगड़ गया और वो गहरे पानी में डूबने लगा. युवक को डूबता देख दूसरा युवक उसे बचाने के चक्कर में बांध में कूद गया. लेकिन वह भी उसे नहीं बचा पाया और दोनों ही युवक पानी में डूब गए.