करौली. जिले में अलवर मेवात शिक्षा एवं विकास संस्थान के पदाधिकारियों और सदस्यों ने पूर्व मंत्री और सपोटरा विधायक रमेश चंद्र मीणा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने विधायक कोष से युवा संदर्भ केंद्र संचालन के लिए राशि आवंटन करवाने को लेकर ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में पदाधिकारियों ने बताया कि सपोटरा विधानसभा क्षेत्र में सपोटरा ब्लॉक के 50 गांवों में अलवर मेवात शिक्षा एवं विकास संस्थान की ओर से संचालित फाया परियोजना के अन्तर्गत 3,012 किशोर-किशोरियों के यौन और प्रजनन स्वास्थ्य अधिकार और विकास के अधिकार मुद्दे पर विगत दो साल से कार्य किया जा रहा है. इससे किशोर अपने स्वास्थ्य, विकास और शिक्षा के अधिकार के प्रति जागरूक हुए हैं.
किशोरों के यौन और प्रजनन स्वास्थ्य के अधिकार को जमीनी स्तर पर सुनिश्चित करने और किशोरों के हित में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए कोई सुरक्षित केंद्र सपोटरा में उपलब्ध नहीं है. जहां किशोर अपने विकास और अधिकारों पर चर्चा कर सके.
पढ़ें- राम मंदिर के नाम पर फर्जी रसीद बनाकर धन जुटाने वाला युवक पुलिस के हवाले
पदाधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 23 प्रतिशत किशोर है, जो क्षेत्र के विकास में भागीदारी निभाएंगे. इसलिए संस्थान चाहता है कि विधानसभा ब्लॉक मुख्यालय सपोटरा में विधायक के सहयोग से युवा संदर्भ केंद्र संचालन में युवाओं को सहयोग मिले. पदाधिकारियों ने विधायक से किशोरों की आवश्यकता के अनुरूप विधायक कोष से युवा संदर्भ केंद्र के संचालन के लिए राशि आवंटन करने की मांग की.