करौली. जिले की आवश्यक सुविधाओं को लेकर मंगलवार को सप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में मुख्य सचिव, राजस्थान की ओर से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए जिला कलेक्टर को दिए गए समस्या समाधान के निर्देश की पालना करने के लिए कलेक्टर ने संबधित अधिकारियों को पाबंद किया.
इसी संदर्भ में जिला कलक्टर, नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि मंगलवार को अपने कक्ष में आयोजित विद्युत, पेयजल, चिकित्सा, शिक्षा और सड़क जैसी आवश्यकताओं की समीक्षा की. विद्युत विभाग के अधीक्षण् अभियंता को निर्देश दिये कि जिले में जगह- जगह तार ढीले होने के कारण जन और पशु हानि कभी भी हो सकती है. इसलिए जल्द ही तारों को कसने की कार्यवाही प्रारंभ की जाये, जिससे की वर्षा-ऋृतु मे करंट के कारण कोई जन और पशु हानि न हो.
पढ़ें- राहुल गांधी को लेकर बीजेपी नेता का विवादित बयान...कह डाली ये बड़ी बात
पशु पालन विभाग के अधिकारी को टीकाकरण और भेड़ निष्क्रमण की तैयारी सुनिश्चित करने, मिड डे मील मे उपलब्ध कराये जा रहे गेहूं और चावल की आने वाली शिकायतों के संबंध में भी र्निदेश दिये गए जिसमें मिड डे मील की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने पर विशेष ध्यान देने के र्निदेश दिए गए. कलेक्टर ने भद्रावती नदी के गंदे पानी के संबंध में डीपीआर बनाने, शहीद स्मारक और कचरा निस्तारण के लिये भूमि बनाने के निर्देश दिये.
कलेक्टर ने बताया कि मंगलवार को मुख्य सचिव राजस्थान की ओर से आयोजित नेशनल हाईवे की समस्या को लेकर बैठक भी आयोजित हुआ जिसमें करौली एसडीएम, सपोटरा एसडीएम को लेकर मैटर आये. जिसके लिये दोनों अधिकारियों को शीघ्र ही निपटारा करने के निर्देश दिए. बैठक में शिक्षा, विद्युत, रसद, नगर परिषद सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.