करौली. जिले के मंडरायल पंचायत समिति में प्रथम चरण में होने वाले चुनाव की तैयारियां का जायजा लेने के लिए रविवार को पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने विभिन्न गांवों में जाकर पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने पोलिंग बूथों की निगरानी से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.
रिटर्निंग अधिकारी रामनिवास मीणा ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन पुलिस के अधिकारियों के साथ मंडरायल क्षेत्र के मोंगेपुरा, धोरेटा, पंचोली दरगमा, ओढ़,गांव के बूथों का निरीक्षण किया गया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. साथ ही पोलिंग बूथों की निगरानी के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए. उन्होंने बताया की चुनावों में अति संवेदनशील बूथों का भी निरीक्षण किया गया.
पढ़ेंः करौलीः 5 चोरी की मोटरसाइकिल के साथ शातिर चोर गिरफ्तार, 35 डाई बरामद
जिसमें थानाधिकारी महेंद्र सिंह चौधरी को पोलिंग बूथों की निगरानी रखने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि अधिकारियों को आचार संहिता की पालना कराने के लिए और लोगों को आदर्श आचार संहिता के बारे में जागरूक करने के निर्देश भी दिए गए हैं. इस दौरान करौली डीएसपी बाबूलाल मीणा तहसीलदार प्रकाश चंद मीणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.