ETV Bharat / state

पुजारी हत्याकांड: विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और संत पहुंचे पुजारी के गांव, परिजनों को बंधाया ढांढस - priest

करौली में पुजारी पर दबंगों द्वारा पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने के मामले में पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए राजस्थान ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से भी कई संगठनों के पदाधिकारी पहुंच रहे हैं. पुजारी के घर मंगलवार देर शाम तक परिजनों को सांत्वना देने के लिए विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और साधु संत पहुंचे.

पुजारी को जिंदा जलाने का मामला, Case of burning priest alive
परिजनो का बंधाया ढांढस
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 9:59 AM IST

करौली. सपोटरा उपखंड अन्तर्गत बुकना गांव में मंदिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव को गांव के दबंगों द्वारा पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने के मामले में पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए राजस्थान ही नहीं, बल्कि दूसरे राज्यों से भी कई संगठनों के पदाधिकारी पहुंच रहे है. इस कड़ी में मृतक बाबू पुजारी के घर मंगलवार देर शाम को परिजनों को सांत्वना देने के लिए उत्तर प्रदेश के हाथरस से राष्ट्रीय स्वर्ण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज धवरैया, राष्ट्रीय संगठन मंत्री भरत आचार्य, प्रदेश प्रवक्ता आशु पंडित, करणी सेना अध्यक्ष ठाकुर राज सिसोदिया सहित विभिन्न पदाधिकारी पहुंचे.

यूपी के हाथरस से पहुंचे राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज धवरैया ने पीड़ित परिवार से मिलकर परिजनों को सांत्वना दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि परिवार को किसी से डरने की जरूरत नहीं है. जो दुखद घटना हुई है, उससे पूरा देश आहत है. इस दुख की घड़ी में पूरा देश पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है.

उन्होंने राजस्थान सरकार से न्याय की मांग करते हुए कहा कि सरकार पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा राशि देने के साथ ही पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने सहित पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए और घटना में जो भी दोषी हैं. उनकी तुरंत गिरफ्तारी करते हुए उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दे.

पढ़ेंः शराब के लिए पैसा न देने पर युवक ने पिता पर किया जानलेवा हमला, घटना CCTV में कैद

इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज धवरैया ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वर्ण परिषद राजस्थान सरकार को बता देना चाहता है कि यदि जल्द ही पीड़ित परिवार के मांगों को नहीं माना गया, तो सवर्ण समाज पूरे देश में आंदोलन करेगा. वहीं पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने के लिए संत समूदाय से स्वामी प्रकाशानंद महाराज, संत देव मुरारी बापू, साध्वी सुनीता, स्वामी सौरभ राघवेंद्र और मोहनदास भी पहुंचे.

करौली. सपोटरा उपखंड अन्तर्गत बुकना गांव में मंदिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव को गांव के दबंगों द्वारा पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने के मामले में पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए राजस्थान ही नहीं, बल्कि दूसरे राज्यों से भी कई संगठनों के पदाधिकारी पहुंच रहे है. इस कड़ी में मृतक बाबू पुजारी के घर मंगलवार देर शाम को परिजनों को सांत्वना देने के लिए उत्तर प्रदेश के हाथरस से राष्ट्रीय स्वर्ण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज धवरैया, राष्ट्रीय संगठन मंत्री भरत आचार्य, प्रदेश प्रवक्ता आशु पंडित, करणी सेना अध्यक्ष ठाकुर राज सिसोदिया सहित विभिन्न पदाधिकारी पहुंचे.

यूपी के हाथरस से पहुंचे राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज धवरैया ने पीड़ित परिवार से मिलकर परिजनों को सांत्वना दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि परिवार को किसी से डरने की जरूरत नहीं है. जो दुखद घटना हुई है, उससे पूरा देश आहत है. इस दुख की घड़ी में पूरा देश पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है.

उन्होंने राजस्थान सरकार से न्याय की मांग करते हुए कहा कि सरकार पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा राशि देने के साथ ही पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने सहित पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए और घटना में जो भी दोषी हैं. उनकी तुरंत गिरफ्तारी करते हुए उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दे.

पढ़ेंः शराब के लिए पैसा न देने पर युवक ने पिता पर किया जानलेवा हमला, घटना CCTV में कैद

इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज धवरैया ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वर्ण परिषद राजस्थान सरकार को बता देना चाहता है कि यदि जल्द ही पीड़ित परिवार के मांगों को नहीं माना गया, तो सवर्ण समाज पूरे देश में आंदोलन करेगा. वहीं पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने के लिए संत समूदाय से स्वामी प्रकाशानंद महाराज, संत देव मुरारी बापू, साध्वी सुनीता, स्वामी सौरभ राघवेंद्र और मोहनदास भी पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.