ETV Bharat / state

करौली: जिला स्तरीय बैठक में 3 अधिकारी अनुपस्थित, कारण बताओ नोटिस जारी - विद्युत विभाग

करौली कलेक्ट्रेट सभागार कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में सप्ताहिक समीक्षा और समन्वय समिति की बैठक हुई. जिसमें कलेक्टर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर बकाया प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए.

Karauli news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, करौली न्यूज
जिला स्तरीय बैठक में तीन अधिकारी अनुपस्थित, दिया गया नोटिस
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 8:56 PM IST

करौली. कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को सप्ताहिक समीक्षा व समन्वय समिति की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में तीन जिला स्तरीय अधिकारियों के बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तीनों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.

साथ ही अधिकारियों को राजस्थान संपर्क पोर्टल पर बकाया प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण करने के निर्देश दिए. बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि राजस्थान संपर्क पोर्टल पर संबंधित विभागों के अधिकारियों जिनके छह माह से अधिक लंबित चल रहे प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें. जिससे पीड़ित व्यक्ति समय पर लाभान्वित हो सके.

उन्होंने बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थ्ति होने पर जिला आबकारी अधिकारी विवेकानंद शर्मा, सानिवि के अधीक्षण अभियंता मेघराम मीना, उप वन संरक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने सीएमएचओ को कोरोना संक्रमण व मौसमी बीमारियों पर सतर्कता बरतने, नगर परिषद आयुक्त को शहर में पेयजल की समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए.

साथ ही उन्होंने शहर में साफ-सफाई करवाने, कार्मिक अगर अगले दो दिन में चार्ज नहीं देता है तो उसके खिलाफ FIR दर्ज करवाने, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता को जिले में लगाए गए आरओ के बंद व चालू होने की स्थिती के संबंध में प्रगति की समीक्षा करने और गर्मी के मौसम में प्रत्येक विधायक कोष से पेयजल के लिए दिये गये 25 लाख में से कितने कार्य हो चुके है उसकी प्रगति रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए.

पढ़ें: राजस्थान में यहां महादेव की ऐसी प्रतिमा, जो दिन में 3 बार बदलती है रंग

उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग के अधिकारी को पशुओं को शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाने, निःशुल्क दवा योजना का लाभ आमजन को दिलवाने के लिए निर्देशित किया. वहीं कृषि विभाग के उपनिदेशक को टिड्डी नियंत्रण के लिए सक्रिय रहकर कार्य करने को कहा.

जिला कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को जिले में विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रखने, स्कूलों में बकाया कनेक्शनों को जारी करने और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया.

उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बकाया कार्यों को पूर्ण करने, पौधारोपण कार्यक्रम के तहत विभागों को आवंटित किये गए लक्ष्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए. बैठक में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर,सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें.

करौली. कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को सप्ताहिक समीक्षा व समन्वय समिति की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में तीन जिला स्तरीय अधिकारियों के बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तीनों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.

साथ ही अधिकारियों को राजस्थान संपर्क पोर्टल पर बकाया प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण करने के निर्देश दिए. बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि राजस्थान संपर्क पोर्टल पर संबंधित विभागों के अधिकारियों जिनके छह माह से अधिक लंबित चल रहे प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें. जिससे पीड़ित व्यक्ति समय पर लाभान्वित हो सके.

उन्होंने बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थ्ति होने पर जिला आबकारी अधिकारी विवेकानंद शर्मा, सानिवि के अधीक्षण अभियंता मेघराम मीना, उप वन संरक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने सीएमएचओ को कोरोना संक्रमण व मौसमी बीमारियों पर सतर्कता बरतने, नगर परिषद आयुक्त को शहर में पेयजल की समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए.

साथ ही उन्होंने शहर में साफ-सफाई करवाने, कार्मिक अगर अगले दो दिन में चार्ज नहीं देता है तो उसके खिलाफ FIR दर्ज करवाने, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता को जिले में लगाए गए आरओ के बंद व चालू होने की स्थिती के संबंध में प्रगति की समीक्षा करने और गर्मी के मौसम में प्रत्येक विधायक कोष से पेयजल के लिए दिये गये 25 लाख में से कितने कार्य हो चुके है उसकी प्रगति रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए.

पढ़ें: राजस्थान में यहां महादेव की ऐसी प्रतिमा, जो दिन में 3 बार बदलती है रंग

उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग के अधिकारी को पशुओं को शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाने, निःशुल्क दवा योजना का लाभ आमजन को दिलवाने के लिए निर्देशित किया. वहीं कृषि विभाग के उपनिदेशक को टिड्डी नियंत्रण के लिए सक्रिय रहकर कार्य करने को कहा.

जिला कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को जिले में विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रखने, स्कूलों में बकाया कनेक्शनों को जारी करने और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया.

उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बकाया कार्यों को पूर्ण करने, पौधारोपण कार्यक्रम के तहत विभागों को आवंटित किये गए लक्ष्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए. बैठक में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर,सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.