करौली. विगत तीन दिनों से तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार को पारा लगभग 45 डिग्री को छू गया जो इस साल का सबसे ज्यादा तापमान बताया जा रहा है. लोगों का घरों से निकलना दुश्वार हो गया है. सड़कों पर राहगीर व दुपहिया वाहन इक्का दुक्का ही देखने को मिले. ज्यादातर लोगों की भीड़ इस गर्मी से राहत पाने के लिए पेय पदार्थों का सेवन करते हुए नजर आए.
गर्मी की वजह से लोग दिन ढ़लने के बाद ही अपने जरूरी कामों को करने के लिए घरों से बाहर निकल रहे है. करौली शहर में दोपहर के समय तो बाजार सहित शहर के चारों तरफ सड़के सूनी पड़ी रही. किसी जरूरी काम के लिए लोगों को बाहर जाना भी पड़ा तो वे अपने सिर पर कपड़ा बांधकर घरों से बाहर निकलते हुए नजर आए.
नौतपा में भीषण गर्मी पड़ रही है. जिले में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया. लोगों का कहना है कि यह तापमान इस साल का सबसे ज्यादा तापमान है. आग उगलती धूप, गर्म हवाओं ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. वहीं तेज लू के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर के रख दिया. कुछ दिनों से लगातार तेज गर्मी के दौर के बीच लोगों में तापमान में कुछ गिरावट होने की उम्मीद बनी हुई है.