ETV Bharat / state

नगर निकाय चुनाव 2020: जांच के बाद 32 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज - नगर पालिकाओं चुनाव की तैयारियां शुरू

करौली नगर परिषद में 11 दिसंबर को वार्ड पार्षदों के होने वाले चुनाव के नामांकन जमा कराने के बाद प्राप्त आवेदनों की रिटर्निंग अधिकारी द्वारा स्क्रूटनी की गई. जिसमें कई आवेदकों के आवेदन दस्तावेजों की कमी में गलत जानकारी के चलते 32 प्रत्याशियों के फार्म और 188 आवेदन खारिज किए गए हैं.

Karauli Municipal Body Election 2020, करौली निकाय चुनाव में नामाकंन खारिज
32 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 9:54 PM IST

करौली. नगर परिषद मे 11 दिसंबर को वार्ड पार्षदों के होने वाले चुनाव के नामांकन जमा कराने के बाद प्राप्त आवेदनों की रिटर्निंग अधिकारी द्वारा स्कूटनी की गई. जिसमें कई आवेदकों के आवेदन दस्तावेजों की कमी में गलत जानकारी के चलते 188 आवेदन खारिज किए गए हैं. जिससे कई दावेदारों मे निराशा की लहर गई.

रिटर्निंग अधिकारी देवेंद्र सिंह परमार ने बताया कि करौली नगर परिषद के 55 वार्डों के लिए 438 अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल किए गए 660 नामांकन पत्रों की जांच और स्कूटनी की गई है. जिसमें 32 प्रत्याशियों के फॉर्म और 181 आवेदन निरस्त किए गए हैं. जिसमे स्कूटनी के बाद 402 आवेदकों के 488 आवेदन सही पाए गए है. रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि सभी प्रत्याशियों को कार्यालय में बुलाकर वार्ड वाइज उनके समक्ष ही आवेदनों की जांच की गई है. इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी ने प्रत्याशियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की सख्त हिदायत दी है.

पढे़ंः किसानों का राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर महापड़ाव, महापंचायत में बनेगी आगे की रणनीति

बता दें करौली नगर परिषद के 55 वार्डों में पार्षद पद के लिए 11 दिसंबर को चुनाव होगा. वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की ओर से आवेदन दाखिल किए गए थे. उन आवेदन की एसडीएम कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी की मौजूदगी में जांच और स्कूटनी की गई है. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 3 दिसंबर है. इस दौरान कलेक्ट्रेट में अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही.

केंद्र सरकार की दमनकारी नीति की भीम आर्मी ने की निंदा, किसान आंदोलन में शामिल होगी भीम आर्मी

करौली. जिला मुख्यालय पर बुधवार को अंबेडकर पार्क में भीम आर्मी भारत एकता मिशन की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक मे केंद्र सरकार द्वारा किसानों के प्रति अपनाई जा रही दमनकारी नीति की पदाधिकारियो ने निंदा की. साथ ही किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए दिल्ली कूच करने के लिए विचार विमर्श किया गया.

भीम आर्मी के जिला प्रभारी अमित करसोलिया ने बताया कि सरकार किसानों के हक को लेकर अनदेखी कर रही है. भीम आर्मी के पदाधिकारी भी जल्दी ही किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए दिल्ली की ओर कूच करने वाले हैं. पदाधिकारियो ने बताया कि किसानो को उनका हक मिलना चाहिए. सरकार किसानों पर दमनकारी नीति अपना रही है. जिससे अब किसानों सहित आमजन के लिए धरतीपुत्र की पीड़ा बर्दाश्त से बाहर है.

पढे़ंः भरतपुर में बाल संप्रेक्षण गृह में शराब पार्टी का VIDEO वायरल होने के बाद आयोग सख्त, कलक्टर से मांगी रिपोर्ट

भीम आर्मी की जिला कार्यकारिणी का किया विस्तार

भीम आर्मी भारत एकता मिशन की बैठक में जिला कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया. जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया की जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए शुगर सिंह मीणा तहसील अध्यक्ष सपोटरा, सियाराम जाटव विधानसभा अध्यक्ष, भूपेंद्र कुमार चौरसिया तहसील अध्यक्ष मासलपुर, दिलीप कुमार मल्होत्रा तहसील प्रभारी मासलपुर, अरविंद कुमार जाटव तहसील अध्यक्ष करौली एवं रोहताश कुमार को तहसील महासचिव नियुक्त किया गया है.

11 दिसंबर को वार्ड पार्षदों के चुनाव

सवाई माधोपुर जिले की गंगापुरसिटी और सवाई माधोपुर नगर परिषद में आगामी 11 दिसंबर को वार्ड पार्षदों के चुनाव होंगे. चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. इसी क्रम में बुधवार को जिला कलक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली है. इसमें जिला कलक्टर ने निर्वाचन विभाग के निर्देशों की पालना को कहा है.

पंचायत राज संस्थाओं की मतगणना 8 दिसंबर

उदयपुर जिले में पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के तहत जिले की सभी 20 पंचायत समितियों के सदस्यों और जिला परिषद के सदस्यों की मतगणना 8 दिसंबर को सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी.

जिला निर्वाचन अधिकारी चेतन देवड़ा ने बताया कि इस बार मतगणना जिला मुख्यालयों पर दो स्थानों पर होगी. जिसमें मतगणना स्थल मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के आटर्स कॉलेज में 15 पंचायत समितियों और राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय में 5 पंचायत समितियों की मतगणना होगी.

नगर पालिकाओं के लिए होने वाले चुनाव की तैयारियां शुरू

अलवर जिले में छह नगर पालिकाओं के लिए होने वाले चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इसके लिए बुधवार को पहले चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया गया. यह प्रशिक्षण प्रसाइंडिंग ऑफिसर और पुलिंग ऑफिसर को दिया जा रहा है. इनको थ्योरीटीकल और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जा रही है. इन छह नगरपालिका में कुल 180 वार्डों के सदस्यों के लिए 202 मतदान केंद्र रहेंगे.

जिसपर एक लाख 12 हजार 466 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें पुरुष मतदाता 58 हजार 183 और महिला मतदाता 54 हजार 281 हैं. तिजारा के 25 वार्डों के लिए 23 मतदान केंद्र रहेंगे. इन पर 18 हजार 511 कुल मतदाता वोट डालेंगे. बहरोड़ में कुल 35 वार्डों के लिए चुनाव होंगे. 35 मतदान केंद्र प्रशासन की तरफ से बनाए गए हैं. इन पर 19 हजार 278 मतदाता वोट डालेंगे.

पढे़ंः बाड़मेर पुलिस अलर्ट, दो अवैध पिस्टल सहित हार्डकोर अपराधी को किया गिरफ्तार

राजगढ़ में 35 वर्षों के लिए 35 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां भी 19 हजार 159 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. खैरथल के 35 वर्षों के लिए 42 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां 27 हजार 300 कुल मतदाता वोट डालेंगे. खेड़ली के 25 वार्डों के लिए 25 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 13 हजार 106 कुल मतदाता है. किशनगढ़ बास के 25 वर्षों के लिए 32 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां 15 हजार 82 कुल मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

करौली. नगर परिषद मे 11 दिसंबर को वार्ड पार्षदों के होने वाले चुनाव के नामांकन जमा कराने के बाद प्राप्त आवेदनों की रिटर्निंग अधिकारी द्वारा स्कूटनी की गई. जिसमें कई आवेदकों के आवेदन दस्तावेजों की कमी में गलत जानकारी के चलते 188 आवेदन खारिज किए गए हैं. जिससे कई दावेदारों मे निराशा की लहर गई.

रिटर्निंग अधिकारी देवेंद्र सिंह परमार ने बताया कि करौली नगर परिषद के 55 वार्डों के लिए 438 अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल किए गए 660 नामांकन पत्रों की जांच और स्कूटनी की गई है. जिसमें 32 प्रत्याशियों के फॉर्म और 181 आवेदन निरस्त किए गए हैं. जिसमे स्कूटनी के बाद 402 आवेदकों के 488 आवेदन सही पाए गए है. रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि सभी प्रत्याशियों को कार्यालय में बुलाकर वार्ड वाइज उनके समक्ष ही आवेदनों की जांच की गई है. इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी ने प्रत्याशियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की सख्त हिदायत दी है.

पढे़ंः किसानों का राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर महापड़ाव, महापंचायत में बनेगी आगे की रणनीति

बता दें करौली नगर परिषद के 55 वार्डों में पार्षद पद के लिए 11 दिसंबर को चुनाव होगा. वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की ओर से आवेदन दाखिल किए गए थे. उन आवेदन की एसडीएम कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी की मौजूदगी में जांच और स्कूटनी की गई है. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 3 दिसंबर है. इस दौरान कलेक्ट्रेट में अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही.

केंद्र सरकार की दमनकारी नीति की भीम आर्मी ने की निंदा, किसान आंदोलन में शामिल होगी भीम आर्मी

करौली. जिला मुख्यालय पर बुधवार को अंबेडकर पार्क में भीम आर्मी भारत एकता मिशन की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक मे केंद्र सरकार द्वारा किसानों के प्रति अपनाई जा रही दमनकारी नीति की पदाधिकारियो ने निंदा की. साथ ही किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए दिल्ली कूच करने के लिए विचार विमर्श किया गया.

भीम आर्मी के जिला प्रभारी अमित करसोलिया ने बताया कि सरकार किसानों के हक को लेकर अनदेखी कर रही है. भीम आर्मी के पदाधिकारी भी जल्दी ही किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए दिल्ली की ओर कूच करने वाले हैं. पदाधिकारियो ने बताया कि किसानो को उनका हक मिलना चाहिए. सरकार किसानों पर दमनकारी नीति अपना रही है. जिससे अब किसानों सहित आमजन के लिए धरतीपुत्र की पीड़ा बर्दाश्त से बाहर है.

पढे़ंः भरतपुर में बाल संप्रेक्षण गृह में शराब पार्टी का VIDEO वायरल होने के बाद आयोग सख्त, कलक्टर से मांगी रिपोर्ट

भीम आर्मी की जिला कार्यकारिणी का किया विस्तार

भीम आर्मी भारत एकता मिशन की बैठक में जिला कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया. जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया की जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए शुगर सिंह मीणा तहसील अध्यक्ष सपोटरा, सियाराम जाटव विधानसभा अध्यक्ष, भूपेंद्र कुमार चौरसिया तहसील अध्यक्ष मासलपुर, दिलीप कुमार मल्होत्रा तहसील प्रभारी मासलपुर, अरविंद कुमार जाटव तहसील अध्यक्ष करौली एवं रोहताश कुमार को तहसील महासचिव नियुक्त किया गया है.

11 दिसंबर को वार्ड पार्षदों के चुनाव

सवाई माधोपुर जिले की गंगापुरसिटी और सवाई माधोपुर नगर परिषद में आगामी 11 दिसंबर को वार्ड पार्षदों के चुनाव होंगे. चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. इसी क्रम में बुधवार को जिला कलक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली है. इसमें जिला कलक्टर ने निर्वाचन विभाग के निर्देशों की पालना को कहा है.

पंचायत राज संस्थाओं की मतगणना 8 दिसंबर

उदयपुर जिले में पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के तहत जिले की सभी 20 पंचायत समितियों के सदस्यों और जिला परिषद के सदस्यों की मतगणना 8 दिसंबर को सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी.

जिला निर्वाचन अधिकारी चेतन देवड़ा ने बताया कि इस बार मतगणना जिला मुख्यालयों पर दो स्थानों पर होगी. जिसमें मतगणना स्थल मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के आटर्स कॉलेज में 15 पंचायत समितियों और राजकीय फतह उच्च माध्यमिक विद्यालय में 5 पंचायत समितियों की मतगणना होगी.

नगर पालिकाओं के लिए होने वाले चुनाव की तैयारियां शुरू

अलवर जिले में छह नगर पालिकाओं के लिए होने वाले चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इसके लिए बुधवार को पहले चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया गया. यह प्रशिक्षण प्रसाइंडिंग ऑफिसर और पुलिंग ऑफिसर को दिया जा रहा है. इनको थ्योरीटीकल और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जा रही है. इन छह नगरपालिका में कुल 180 वार्डों के सदस्यों के लिए 202 मतदान केंद्र रहेंगे.

जिसपर एक लाख 12 हजार 466 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें पुरुष मतदाता 58 हजार 183 और महिला मतदाता 54 हजार 281 हैं. तिजारा के 25 वार्डों के लिए 23 मतदान केंद्र रहेंगे. इन पर 18 हजार 511 कुल मतदाता वोट डालेंगे. बहरोड़ में कुल 35 वार्डों के लिए चुनाव होंगे. 35 मतदान केंद्र प्रशासन की तरफ से बनाए गए हैं. इन पर 19 हजार 278 मतदाता वोट डालेंगे.

पढे़ंः बाड़मेर पुलिस अलर्ट, दो अवैध पिस्टल सहित हार्डकोर अपराधी को किया गिरफ्तार

राजगढ़ में 35 वर्षों के लिए 35 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां भी 19 हजार 159 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. खैरथल के 35 वर्षों के लिए 42 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां 27 हजार 300 कुल मतदाता वोट डालेंगे. खेड़ली के 25 वार्डों के लिए 25 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 13 हजार 106 कुल मतदाता है. किशनगढ़ बास के 25 वर्षों के लिए 32 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां 15 हजार 82 कुल मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.