ETV Bharat / state

नवीन अस्पताल जाने वाले वाहनों का किराया निर्धारित, कलेक्टर ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश - बैठक आयोजित

करौली में जिला प्रशासन ने नवीन अस्पताल में आमजन के आवागमन के लिए कलेक्टर की ओर से एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें तिपहिया और चौपहिया वाहनों के प्रतिनिधियों से वार्ता कर किराया निर्धारित किया गया. इस दौरान वाहन चालकों को विशेष आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं.

करौली न्यूज, राजस्थान न्यूज, karauli news, rajasthan news
नवीन अस्पताल जाने वाले वाहनों का किराया निर्धारित
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 9:03 PM IST

करौली. जिले में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को मंडरायल रोड स्थित नवीन अस्पताल में आवागमन के लिए कार्यवाहक जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. जिसमें तिपहिया व चौपहिया वाहनों के किराया निर्धारण के संबध में चर्चा की गई. बैठक में ऑटो रिक्शा व टाटा मैजिक वाहनों के प्रतिनिधियों और वाहन मालिकों की ओर से प्राप्त सुझावों के आधार पर किराया निर्धारित किया गया.

कार्यवाहक जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने बताया कि शहर के मासलपुर चुंगी से लेकर मंडरायल रोड स्थित नवीन चिकित्सालय में आमजन के आवागमन के लिए तिपहिया व चौपहिया वाहनों के किराया निर्धारण के संबंध में बैठक आयोजित की गई. यह वाहन बस स्टैंड, कॉलेज, जिला कलेक्ट्रेट, शिकारगंज, आयुर्वेदिक औषधालय, जेवीवीएनएल, आरटीओ कार्यालय, पुलिस लाइन, जिला कारागृह के रास्ते होते हुए निर्धारित दरों के अनुसार वाहनों का संचालन करेंगे.

करौली न्यूज, राजस्थान न्यूज, karauli news, rajasthan news
नवीन अस्पताल जाने वाले वाहनों का किराया निर्धारित

उन्होंने बताया कि ऑटो चालक और मैजिक वाहन संचालक नियमानुसार वाहन चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा सहित गाड़ी के अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ रखेंगे और ओवरलोड वाहन नहीं चलाएंगे. साथ ही कलेक्टर ने आदेश दिया है कि चालक सरकारी नियमों का पालन करेंगे और आने जाने वाली सवारियों से बेवजह विवाद की स्थिति नहीं बनाएंगे.

पढ़ें: नई शिक्षा नीति: इंटरव्यू को लेकर डोटासरा ने जताई आपत्ति, केंद्र से की अधिक अनुदान की मांग

वहीं, नियमानुसार और जिला प्रशासन की ओर से निर्धारित दर से अधिक किराया भी नहीं वसूला जाएगा. इस संबंध में सहमति के आधार पर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि मासलपुर चुंगी से ऑटो चालकों की सहमति के आधार पर मंडरायल रोड नवीन जिला चिकित्सालय तक 20 रुपये और आपातकाल की स्थिति में बुकिंग पर 100 रुपये और रात्रि में 125 रुपये किराया तय किया गया है. इसी प्रकार मैजिक वाहन की दर 15 रुपये प्रति सवारी निर्धारित की गई है.

करौली. जिले में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को मंडरायल रोड स्थित नवीन अस्पताल में आवागमन के लिए कार्यवाहक जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. जिसमें तिपहिया व चौपहिया वाहनों के किराया निर्धारण के संबध में चर्चा की गई. बैठक में ऑटो रिक्शा व टाटा मैजिक वाहनों के प्रतिनिधियों और वाहन मालिकों की ओर से प्राप्त सुझावों के आधार पर किराया निर्धारित किया गया.

कार्यवाहक जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने बताया कि शहर के मासलपुर चुंगी से लेकर मंडरायल रोड स्थित नवीन चिकित्सालय में आमजन के आवागमन के लिए तिपहिया व चौपहिया वाहनों के किराया निर्धारण के संबंध में बैठक आयोजित की गई. यह वाहन बस स्टैंड, कॉलेज, जिला कलेक्ट्रेट, शिकारगंज, आयुर्वेदिक औषधालय, जेवीवीएनएल, आरटीओ कार्यालय, पुलिस लाइन, जिला कारागृह के रास्ते होते हुए निर्धारित दरों के अनुसार वाहनों का संचालन करेंगे.

करौली न्यूज, राजस्थान न्यूज, karauli news, rajasthan news
नवीन अस्पताल जाने वाले वाहनों का किराया निर्धारित

उन्होंने बताया कि ऑटो चालक और मैजिक वाहन संचालक नियमानुसार वाहन चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा सहित गाड़ी के अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ रखेंगे और ओवरलोड वाहन नहीं चलाएंगे. साथ ही कलेक्टर ने आदेश दिया है कि चालक सरकारी नियमों का पालन करेंगे और आने जाने वाली सवारियों से बेवजह विवाद की स्थिति नहीं बनाएंगे.

पढ़ें: नई शिक्षा नीति: इंटरव्यू को लेकर डोटासरा ने जताई आपत्ति, केंद्र से की अधिक अनुदान की मांग

वहीं, नियमानुसार और जिला प्रशासन की ओर से निर्धारित दर से अधिक किराया भी नहीं वसूला जाएगा. इस संबंध में सहमति के आधार पर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि मासलपुर चुंगी से ऑटो चालकों की सहमति के आधार पर मंडरायल रोड नवीन जिला चिकित्सालय तक 20 रुपये और आपातकाल की स्थिति में बुकिंग पर 100 रुपये और रात्रि में 125 रुपये किराया तय किया गया है. इसी प्रकार मैजिक वाहन की दर 15 रुपये प्रति सवारी निर्धारित की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.