करौली. जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले के सपोटरा इलाके में दबंगों ने दिनदहाड़े एक महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की घटना को अंजाम दिया. दबंगों ने महिला के बेटे से 5 लाख की नकदी भी छीन ली.
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के संज्ञान के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले में पीड़ित परिवार ने सोशल मीडिया के जरिये इंसाफ की मांग करते हुए, न्याय न मिलने पर सामूहिक आत्महत्या करने की बात कही है. साथ ही राजसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.
सपोटरा क्षेत्र के एक गांव में 1 महीना पहले दबंगों ने दिनदहाड़े एक महिला ने छेड़छाड़ कर मारपीट की थी. पीड़ित परिवार ने 5 लाख की नकदी छीनने के आरोप भी लगाए थे. पीड़ित परिवार का आरोप है कि घटना के एक महीने बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है. पीड़ित परिवार ने सोशल मीडिया पर सामूहिक आत्महत्या की बात करते हुए न्याय की गुहार लगाई थी. इसके बाद राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के संज्ञान लेने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
यह है पूरा मामला
थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि पीड़ित महिला ने थाना इलाके के ही एक गांव के कुछ लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट करते हुए बेटे से 5 लाख रुपए छीनने के बाबत प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. महिला के मुताबिक 17 अगस्त 2021 को उसका बेटा उसे बाइक से खेत तक छोड़कर गया ता जहां वह मवेशियों को चराने के बाद अपने घर जा रही थी. रास्ते में एक आरोपी ने उसका हाथ पकड़ा. वह चिल्लाई तो आरोपी के परिजन और साथी वहां जुट गए. उन लोगों ने पीड़ित महिला के साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्दों से संबोधित किया.
महिला का आरोप है कि उसका बेटा बैंक में 5 लाख रुपये जमा कराने जा रहा था. बैंक बंद होने के कारण वह घर लौट रहा था. दबंगों ने वे रुपये उससे छीन लिये.
सोशल मीडिया पर आत्महत्या की बात
पीड़ित परिवार का कहना है कि महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट, साथ ही 5 लाख की नकदी छीनने की घटना के बाद पूरा परिवार गहरे सदमे में है और न्याय नहीं मिलने से आहत है. पीड़िता के बेटे ने फेसबुक पर लिखा है कि डॉ किरोड़ी लाल मीना जी, एकमात्र आप ही सहारा हैं, हाथ जोड़कर निवेदन है कि न्याय दिलवाओ, नहीं तो परिवार के साथ आत्महत्या कर लेंगे, आदिवासी कब तक अत्याचार बर्दाश्त करेंगे.