करौली. जिले की तीन नगर निकाय करौली, हिंडौन नगर परिषद को टोडाभीम नगर पालिका में पार्षद पद के लिए मतदान सुबह 8 बजे शुरू हो गया है. साथ ही गुलाबी सर्दी के बीच धीरे-धीरे मतदाताओं की कतार मतदान केंद्रों पर नजर आने लगी है.
वहीं, प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाताओं के घर-घर दस्तक देकर उनसे मतदान करने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें करौली जिले की तीन नगर निकाय करौली, हिंडौन नगर परिषद और टोडाभीम नगर पालिका में पार्षद पद के लिए सुबह 8:00 बजे से मतदान शुरू हो गया जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगा.
मतदान प्रक्रिया में इस बार कोरोना संक्रमण का विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है. इसके अलावा मास्क पहनने के बाद ही मतदाता को मतदान केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है. मतदान में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 1 हजार 600 से अधिक पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.
पढ़ें: धौलपुर में निकाय चुनाव में सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह, मतदान केंद्रों पर उमड़ा हुजूम
साथ ही सवेंदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस का जाप्ते लगाने के साथ अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर हथियारबंद जवान तैनात किए गए हैं. इसके अलावा मतदाता को पहचान पत्र दिखाने के बाद ही मतदान केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है. जिले की तीनों नगर निकायों के 139 वार्डों में 793 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसके साथ ही 1 लाख 43 हजार मतदाता इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. करौली नगर परिषद के 55 वार्डों में 334 उम्मीदवार मैदान में हैं. साथ ही 91 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.