ETV Bharat / state

नगर निकाय चुनाव 2020: करौली में प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का हुआ आवंटन - Karauli Municipal Body Election 2020

करौली की दो नगर परिषद और एक नगर पालिका में 11 दिसंबर को होने वाले चुनावों को लेकर शुक्रवार को पार्षद पद के प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए. चुनाव चिन्ह आवंटन के दौरान समर्थकों की भीड़ लग गई. जिससे सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ी.

Karauli News , Karauli latest news
नगर निकाय चुनाव 2020
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 1:56 AM IST

करौली. करौली जिले में नगर निकाय चुनाव 2020 के अंतर्गत करौली, हिंडौन नगर परिषद और टोडाभीम नगर पालिका में 11 दिसंबर को होने वाले चुनावों को लेकर शुक्रवार को पार्षद पद के प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए. चुनाव चिन्ह आवंटन के दौरान उपखंड अधिकारी कार्यालय परिसर में प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भारी भीड़ लग गई जिससे सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ी. वही दुसरी ओर चुनावी रंगत में निर्दलीयों के लिए चुनाव चिन्ह आवंटन करने के बाद दुकानों पर झंडे पोस्टर स्टीकर बिक्री बढ़ गई है.

रिटर्निंग अधिकारी देवेंद्र सिंह परमार ने बताया कि करौली नगर परिषद में 55 वार्डों में 334 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं. जिनके शुक्रवार को चुनाव चिन्ह जारी कर दिए गए हैं. 11 दिसंबर को पार्षद पद के लिए चुनाव होगा और 13 दिसंबर को मतगणना होगी. रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन और आचार संहिता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा. जो भी प्रत्याशी इनकी धज्जियां उठायेगा उन पर सख्त कार्रवाई अमल में लायी जाएगी.

कोरोना गाइड लाइन की उड़ी धज्जियां

हिण्डौन में नगर परिषद चुनाव के तहत शुक्रवार को उपजिला कलेक्टर कार्यालय के मीटिंग रूम में निर्दलीयों को सिम्बल देते वक्त सोशल डिस्टेंस सहित कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ती नजर आयी. हिण्डौन नगर परिषद के 59 वार्डो में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया. जिसके तहत एक रूम से सिम्बल देने की प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों व समर्थको की भीड़ जमा हो गई. जिसके कारण सोशल डिस्टेंस की पालना नही हुई. वही कर्मचारी प्रत्याशी और समर्थकों से उलझते नजर आये.

पढ़ें- भाजपा कार्यकर्ताओं में उठे बगावत के सुर, टिकट वितरण में लगाया धांधली का आरोप

उपजिला कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी सुरेश यादव ने बताया कि नगर परिषद 22 में कांग्रेस प्रत्याशी बृजेश जाटव निर्विरोध निर्वाचित हुए. उनके वार्ड में भाजपा सहित सभी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापिस ले लिया है. इसी के साथ 59 वार्डो में निर्वाचन होगा.

बता दें करौली जिले की करौली हिंडौन नगर परिषद और टोडाभीम नगर पालिका में 11 दिसंबर को पार्षद पद के लिए चुनाव होगा. तीनो नगर निकाय में लगभग 1 लाख 43 हजार मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगे. जिला निर्वाचन विभाग की ओर से शुक्रवार को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया है.

बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले कार्यकर्ता के खिलाफ होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई- चुनाव प्रभारी

शुक्रवार को बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच और नगर परिषद करौली के प्रभारी शत्रुघ्न गौतम करौली दौरे पर रहे. इस दौरान दोनों प्रभारियों ने निजी मैरिज गार्डन में वार्डो के प्रभारियों की बैठक लेकर चुनाव की रणनीति के बारे में जानकारी लेकर दिशा निर्देश दिए.

पंचायतीराज चुनाव-2020: चतुर्थ और अंतिम चरण के लिए शनिवार को होगा मतदान.

जिले में पंचायती राज संस्थाओं के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव 2020 के अंतर्गत चतुर्थ चरण के लिए शनिवार को होगा मतदान. इससे पहले शुक्रवार को मतदान दलों ने अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की. बता दें कि चतुर्थ चरण में शनिवार को प्रातः 7:30 से शाम 5:00 बजे तक पंचायत समिति सरदारशहर में जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान होगा. जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय से मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण एवं ईवीएम सहित मतदान से संबंधित सामग्री देकर रवाना किया.

पढ़ें- करौली: दो ठेकों में लगी भीषण आग, दुकान में रखी नकदी समेत लाखों की शराब नष्ट

पंचायतीराज चुनाव-2020: चौथे और अंतिम चरण के मतदान के लिए मददानकर्मी हुए रवाना

जिले में पंचायत आम चुनाव 2020 के तहत चौथे व अंतिम चरण में पांच पंचायत समितियों में जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए 560 मतदान दल शुक्रवार को अंतिम प्रशिक्षण प्राप्त कर निर्धारित स्थल से अपने गंतव्य को रवाना हुए. इस चरण में 5 पंचायत समितियों लसाडिया, सलूम्बर, झल्लारा, जयसमंद व सेमारी में मतदान शनिवार 5 दिसंबर को सुबह 7.30 से शाम 5 बजे तक होगा.

लूणकरणसर पंचायत समिति के लिए शनिवार को होंगे मतदान

पंचायतराज चुनाव के चौथे चरण में शनिवार को बीकानेर में लूणकरणसर पंचायत समिति के लिए मतदान होगा. लूणकरणसर में 21 पंचायत समिति सदस्य और 4 जिला परिषद सदस्य के लिए शनिवार को होने वाले मतदान के लिए 202 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पंचायतराज आम चुनाव 2020 के चौथे और अंतिम चरण में लूणकरनसर पंचायत समिति के जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों का चुनाव करवाने के लिए मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देकर पाॅलिटेक्निक काॅलेज से शुक्रवार को रवाना किया गया.

करौली. करौली जिले में नगर निकाय चुनाव 2020 के अंतर्गत करौली, हिंडौन नगर परिषद और टोडाभीम नगर पालिका में 11 दिसंबर को होने वाले चुनावों को लेकर शुक्रवार को पार्षद पद के प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए. चुनाव चिन्ह आवंटन के दौरान उपखंड अधिकारी कार्यालय परिसर में प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भारी भीड़ लग गई जिससे सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ी. वही दुसरी ओर चुनावी रंगत में निर्दलीयों के लिए चुनाव चिन्ह आवंटन करने के बाद दुकानों पर झंडे पोस्टर स्टीकर बिक्री बढ़ गई है.

रिटर्निंग अधिकारी देवेंद्र सिंह परमार ने बताया कि करौली नगर परिषद में 55 वार्डों में 334 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं. जिनके शुक्रवार को चुनाव चिन्ह जारी कर दिए गए हैं. 11 दिसंबर को पार्षद पद के लिए चुनाव होगा और 13 दिसंबर को मतगणना होगी. रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन और आचार संहिता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा. जो भी प्रत्याशी इनकी धज्जियां उठायेगा उन पर सख्त कार्रवाई अमल में लायी जाएगी.

कोरोना गाइड लाइन की उड़ी धज्जियां

हिण्डौन में नगर परिषद चुनाव के तहत शुक्रवार को उपजिला कलेक्टर कार्यालय के मीटिंग रूम में निर्दलीयों को सिम्बल देते वक्त सोशल डिस्टेंस सहित कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ती नजर आयी. हिण्डौन नगर परिषद के 59 वार्डो में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया. जिसके तहत एक रूम से सिम्बल देने की प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों व समर्थको की भीड़ जमा हो गई. जिसके कारण सोशल डिस्टेंस की पालना नही हुई. वही कर्मचारी प्रत्याशी और समर्थकों से उलझते नजर आये.

पढ़ें- भाजपा कार्यकर्ताओं में उठे बगावत के सुर, टिकट वितरण में लगाया धांधली का आरोप

उपजिला कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी सुरेश यादव ने बताया कि नगर परिषद 22 में कांग्रेस प्रत्याशी बृजेश जाटव निर्विरोध निर्वाचित हुए. उनके वार्ड में भाजपा सहित सभी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापिस ले लिया है. इसी के साथ 59 वार्डो में निर्वाचन होगा.

बता दें करौली जिले की करौली हिंडौन नगर परिषद और टोडाभीम नगर पालिका में 11 दिसंबर को पार्षद पद के लिए चुनाव होगा. तीनो नगर निकाय में लगभग 1 लाख 43 हजार मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगे. जिला निर्वाचन विभाग की ओर से शुक्रवार को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया है.

बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले कार्यकर्ता के खिलाफ होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई- चुनाव प्रभारी

शुक्रवार को बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच और नगर परिषद करौली के प्रभारी शत्रुघ्न गौतम करौली दौरे पर रहे. इस दौरान दोनों प्रभारियों ने निजी मैरिज गार्डन में वार्डो के प्रभारियों की बैठक लेकर चुनाव की रणनीति के बारे में जानकारी लेकर दिशा निर्देश दिए.

पंचायतीराज चुनाव-2020: चतुर्थ और अंतिम चरण के लिए शनिवार को होगा मतदान.

जिले में पंचायती राज संस्थाओं के जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव 2020 के अंतर्गत चतुर्थ चरण के लिए शनिवार को होगा मतदान. इससे पहले शुक्रवार को मतदान दलों ने अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की. बता दें कि चतुर्थ चरण में शनिवार को प्रातः 7:30 से शाम 5:00 बजे तक पंचायत समिति सरदारशहर में जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान होगा. जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय से मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण एवं ईवीएम सहित मतदान से संबंधित सामग्री देकर रवाना किया.

पढ़ें- करौली: दो ठेकों में लगी भीषण आग, दुकान में रखी नकदी समेत लाखों की शराब नष्ट

पंचायतीराज चुनाव-2020: चौथे और अंतिम चरण के मतदान के लिए मददानकर्मी हुए रवाना

जिले में पंचायत आम चुनाव 2020 के तहत चौथे व अंतिम चरण में पांच पंचायत समितियों में जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के लिए 560 मतदान दल शुक्रवार को अंतिम प्रशिक्षण प्राप्त कर निर्धारित स्थल से अपने गंतव्य को रवाना हुए. इस चरण में 5 पंचायत समितियों लसाडिया, सलूम्बर, झल्लारा, जयसमंद व सेमारी में मतदान शनिवार 5 दिसंबर को सुबह 7.30 से शाम 5 बजे तक होगा.

लूणकरणसर पंचायत समिति के लिए शनिवार को होंगे मतदान

पंचायतराज चुनाव के चौथे चरण में शनिवार को बीकानेर में लूणकरणसर पंचायत समिति के लिए मतदान होगा. लूणकरणसर में 21 पंचायत समिति सदस्य और 4 जिला परिषद सदस्य के लिए शनिवार को होने वाले मतदान के लिए 202 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पंचायतराज आम चुनाव 2020 के चौथे और अंतिम चरण में लूणकरनसर पंचायत समिति के जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों का चुनाव करवाने के लिए मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देकर पाॅलिटेक्निक काॅलेज से शुक्रवार को रवाना किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.