करौली. धौलपुर सांसद शुक्रवार को करौली विधानसभा के दौरे पर रहे. इस दौरान सांसद ने जिला अस्पताल सहित विभिन्न समुदाय स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर कोविड-19 की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही जिला कलेक्टर सहित चिकित्सा अधिकारियों से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने बताया कि शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र करौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परीता मासलपुर और जिला अस्पताल करौली के पुराने और नवीन भवनों का निरीक्षण किया. दौरे के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परीता का निरीक्षण किया. वहां उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
पढ़ें- दिनदहाड़े चलती कार में डॉक्टर दंपती की गोली मारकर हत्या
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी करौली, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी करौली एवं अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे. इसके उपरांत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सायपुर पर चिकित्सा सुविधाओं के संबंध में निरीक्षण किया. सांसद डॉ. राजोरिया ने जिला अस्पताल करौली में लॉक डाउन के चलते जरूरतमन्दों और गरीबों हेतु पूर्व विधायक सुरेश मीना के सहयोग से वसुन्धरा जन रसोई का शुभारम्भ किया.
सांसद ने बताया कि उन्होंने मंडल महामंत्री धर्मेन्द्र सिंह जादौन के सहयोग से जिला अस्पताल करौली को गमले भेंट किए. इसके बाद पुराने जिला अस्पताल भवन स्थित कोविड वार्ड एवं आईसीयू का निरीक्षण किया और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य चिकित्सकों और नर्सिंगकर्मियों के साथ बैठक की.
डॉ. राजोरिया ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय करौली में जिला कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक में सांसद राजोरिया ने जिला कलक्टर एवं चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ जिला अस्पताल में कोविड-19 की संभावनाओं को देखते हुए जिला अस्पताल के नवीन भवन में किए गए प्रबन्धों के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
डॉ. राजोरिया ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मासलपुर का निरीक्षण किया और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सा व्यवस्थाओं और सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान सांसद डॉ. राजोरिया के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया, महामंत्री धीरेंद्र बैंसला सहित भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.