करौली. प्रदेश भर में पूरी तरह से लॉकडाउन है आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी सेवाओं को बंद कर दिया गया है. लेकिन करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में लोग अब भी मोटर साइकिल और कारों में सवार होकर घूम रहे हैं. साथ ही धारा 144 का उल्लंघन भी कर रहे हैं.
ऐसे में करौली धौलपुर सांसद डॉक्टर मनोज राजोरिया ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से कोरोना वायरस की गंभीरता को समझने की अपील की है. सासंद ने कहा कि एक राष्ट्रीय आपदा के समय में जनता कर्फ्यू के दिन संसदीय क्षेत्र की जनता ने साथ निभाया, उसका मैं आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि लेकिन खतरा अभी टला नहीं है.
पढ़ें- कोरोना का कहर: भाजपा ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, पूनिया ने कहा- जनता लॉकडाउन को ले कर्फ्यू की तरह
सांसद ने कहा कि विश्वव्यापी बीमारी के रूप में कोरोनावायरस फैल चुका है. लेकिन संसदीय क्षेत्र में कुछ लोग लापरवाह बने हुए हैं. बेवजह सड़कों, बाजारों में घूम रहे हैं, यह बहुत ही गंभीर विषय है. सांसद ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस वायरस की गंभीरता को समझिए. अगर यह वायरस स्टेज-3 में पहुंच गया तो नियंत्रण करना मुश्किल हो जायेगा. सांसद ने कहा कि बिना आवश्यक कार्य के बाजारों में ना घूमें, घर पर ही रहे. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जो आदेश जारी किए गए हैं उसकी पालना करें.