ETV Bharat / state

आर्मेनिया में फंसे छात्रों को भारत लाने के लिए विदेश मंत्री से मिले सांसद डॉ. मनोज राजोरिया - Karauli News

सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात कर आर्मेनिया में अध्ययनरत करौली, धौलपुर और आसपास के छात्रों को सुरक्षित भारत वापस लाने की मांग की है. वहीं, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से भी मुलाकात कर उन्होंने हिंडौन में केंद्रीय विद्यालय स्थापित करने की फिर से मांग की है.

सांसद डॉ. मनोज राजोरिया, MP Dr. Manoj Rajoria
सांसद मनोज राजोरिया ने विदेश मंत्री से की मुलाकात
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 1:10 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 1:48 PM IST

करौली. सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात कर आर्मेनिया की राजधानी येरेवान में अध्ययनरत करौली, धौलपुर और आसपास के क्षेत्र के 45 छात्रों को सुरक्षित भारत वापस लाने की मांग की है.

अर्मेनिया में फंसे छात्रों को भारत लाने के लिए विदेश मंत्री से मिले सांसद डॉ. मनोज राजोरिया

सांसद राजोरिया ने बताया, कि इन छात्रों के परिजनों ने प्रार्थना पत्र देकर कर बताया है, कि इनके बच्चे आर्मेनिया की राजधानी येरेवान के विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत हैं. अर्मीनिया एक छोटा-सा देश है. जिसकी आबादी लगभग 30 लाख है. वहां नोबल कोरोना वायरस से संक्रमित लगभग 20 केस अब तक सामने आ चुके हैं.

पढ़ें- राजधानी जयपुर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर दर्ज की गई 3.1 की तीव्रता

जिन विश्वविद्यालयों में यह छात्र अध्ययनरत हैं उनके द्वारा अवकाश भी घोषित कर दिया गया है. लेकिन इनके वाईस चांसलर और डीन द्वारा इन्हें देश छोड़ने के लिए मना कर दिया गया है. इससे छात्रों और उनके परिजनों में भय का माहौल है. केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शीघ्र मामले की जांच करवाकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है.

MHRD मंत्री से मिलकर केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग

करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने दिल्ली में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात कर हिण्डौन सिटी में केंद्रीय विद्यालय स्थापित करने की पुनः मांग की है. सांसद मनोज राजोरिया ने बताया कि हिण्डौन सिटी में केंद्रीय विद्यालय स्थापित किये जाने के प्रयास काफी लंबे समय से जारी हैं. गत 16वीं लोकसभा के दौरान केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन से हिण्डौन सिटी में केंद्रीय विद्यालय स्थापित करने के लिए प्रस्ताव मंगवाए थे.

करौली. सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात कर आर्मेनिया की राजधानी येरेवान में अध्ययनरत करौली, धौलपुर और आसपास के क्षेत्र के 45 छात्रों को सुरक्षित भारत वापस लाने की मांग की है.

अर्मेनिया में फंसे छात्रों को भारत लाने के लिए विदेश मंत्री से मिले सांसद डॉ. मनोज राजोरिया

सांसद राजोरिया ने बताया, कि इन छात्रों के परिजनों ने प्रार्थना पत्र देकर कर बताया है, कि इनके बच्चे आर्मेनिया की राजधानी येरेवान के विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत हैं. अर्मीनिया एक छोटा-सा देश है. जिसकी आबादी लगभग 30 लाख है. वहां नोबल कोरोना वायरस से संक्रमित लगभग 20 केस अब तक सामने आ चुके हैं.

पढ़ें- राजधानी जयपुर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर दर्ज की गई 3.1 की तीव्रता

जिन विश्वविद्यालयों में यह छात्र अध्ययनरत हैं उनके द्वारा अवकाश भी घोषित कर दिया गया है. लेकिन इनके वाईस चांसलर और डीन द्वारा इन्हें देश छोड़ने के लिए मना कर दिया गया है. इससे छात्रों और उनके परिजनों में भय का माहौल है. केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शीघ्र मामले की जांच करवाकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है.

MHRD मंत्री से मिलकर केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग

करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने दिल्ली में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात कर हिण्डौन सिटी में केंद्रीय विद्यालय स्थापित करने की पुनः मांग की है. सांसद मनोज राजोरिया ने बताया कि हिण्डौन सिटी में केंद्रीय विद्यालय स्थापित किये जाने के प्रयास काफी लंबे समय से जारी हैं. गत 16वीं लोकसभा के दौरान केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन से हिण्डौन सिटी में केंद्रीय विद्यालय स्थापित करने के लिए प्रस्ताव मंगवाए थे.

Last Updated : Mar 17, 2020, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.