करौली. मध्यप्रदेश कांग्रेस महासचिव राजकुमार शर्मा सोमवार को करौली जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान राजकुमार शर्मा ने कहा कि राजस्थान में 3 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलेगा. साथ ही उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.
पढ़ें- पीएम से अपील करता हूं कि आयु सीमा हटाकर सभी के वैक्सीनेशन की अनुमति दी जाएः गहलोत
उपचुनाव में कांग्रेस जीत दर्ज करेगी
पीसीसी महासचिव राजकुमार शर्मा ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद सक्रिय हैं. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने राजस्थान में विकास करवाया है. उन्होंने कहा सीएम गहलोत का लोगों से सीधा जुड़ाव है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में उनकी लोकप्रियता है. यहां सीएम गहलोत और सचिन पायलट के नेतृत्व में उपचुनाव हो रहा है और इस चुनाव में कांग्रेस जीत दर्ज करेगी.
कांग्रेस में नहीं है कोई मतभेद
इस दौरान उन्होंने सीएम गहलोत और सचिन पायलट के बीच आपसी मतभेद को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर कहा कि यह केवल अफवाह है, कांग्रेस पार्टी में किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने कहा कि पीसीसी चीफ हो या कैबिनेट मंत्रिमंडल सब एक है. कांग्रेस पार्टी में सभी सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में काम करते हैं.
भाजपा एक आदमी की पार्टी बन चुकी है
राजकुमार शर्मा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी अकेले पूरी सरकार चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा में कोई सामूहिक निर्णय नहीं होता है, जो पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं वह निर्णय माना जाता है. उन्होंने कहा कि भाजपा एक आदमी की पार्टी बन चुकी है.
मप्र में कांग्रेस की सरकार गिरने का कारण
उन्होंने मध्य प्रदेश में सरकार गिरने का कारण बताते हुए कहा कि जिनको कांग्रेस पार्टी ने बहुत कुछ दिया. कैबिनेट मंत्री का पद दिया, मेंबर ऑफ पार्लियामेंट पद दिया और सीडब्ल्यूसी मेंबर पद दिया, लेकिन उन सब लोगों ने कांग्रेस पार्टी के पीठ में छूरा घोंपने का काम किया.