करौली. ग्राम पंचायत मांची के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र का शनिवार को विधायक लाखन सिंह ने उद्घाटन किया. अत्याधुनिक रूप से बनाए गए सेवा केंद्र का सरकार और सरपंच के सहयोग से निर्माण कराया गया है. विधायक लाखन सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत मांची के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया गया है. इस सेवा केंद्र का आज के युग में चल रही अत्याधुनिक टेक्निकल रूप से निर्माण कराया गया है.
इस सेवा केंद्र में सीसीटीवी कैमरे, कंप्यूटर, एयर कंडीशनर लगाए गए हैं. ऑफिस को डेवलप किया गया है. साथ ही फरियादियों के बैठने के लिए सुविधा और उनकी आवभगत के लिए चाय पानी की भी पूरी व्यवस्था की गई है.
पढ़ेंः अच्छी खबर: राजस्थान में कोरोना से घटे अवैध खनन के मामले, इस साल कम हुए प्रकरण दर्ज
विधायक ने कहां की सभी ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केंद्रों में इसी प्रकार की सुविधाएं हो जिससे फरियादियों को इसी परेशानी का सामना ना करना पड़े. सरकार और सरपंच की मदद से लाखों रुपए की लागत से बनाए गए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में भवन के भीतर बैठक करने और अत्याधुनिक कार्यालय कक्ष सहित सीसीटीवी कैमरे,एयर कंडीशनर चाय पानी की सुविधा सहित कई तरह की सुविधा दी गई है.
पढ़ेंः मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए 7 सितंबर से खोलने की तैयारी, डीएम-एसपी ने किया निरिक्षण
यह तमाम तरह की सुविधाओं से युक्त जिले का पहला राजीव गांधी सेवा केंद्र बना है. जिसको देखने के लिए अन्य ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि भी आ रहे हैं. उनकी भी मंशा है कि हमारी भी ग्राम पंचायत में ऐसा ही अत्याधुनिक राजीव गांधी सेवा केंद्र बने जिससे फरियादियों को सुविधाएं मिल सके और उन्हें किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े.