करौली. प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चंद मीना सोमवार को करौली दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री ने मैगजीन के पास नवीन 33/ 11 केवी सब स्टेशन और वृत्त कार्यालय भवन का विधिवत शिला पट्टिका विमोचन कर लोकार्पण किया.
मंत्री रमेश ने कहा की इस सब स्टेशन से बरखेडा ग्राम पंचायत का संपूर्ण क्षेत्र, रीको औद्योगिक क्षेत्र के साथ साथ करौली शहर के निवासियों को निर्वाध रूप से गुणवत्ता पूर्ण बिजली मिलेगी. सब स्टेशन का निर्माण इंटीग्रेटेड पावर डवलपमेंन्ट स्कीम के तहत किया गया है. मंत्री ने कहा की लोगों की बिजली समस्या का समय पर निराकरण हो इसके लिये ऐसे प्रयास किये जायेगे. साथ ही एक ही छत के नीचे विद्युत विभाग के सभी कार्यालयों को स्थापित किया जाए जिससे लोगों को इधर-उधर भटकना नहीं पडे़.
उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को दिये गये दायित्वों को पूरी ईमानदारी से करने के साथ ही लोगों की समस्याओं का समय पर निस्तारण करने की बात कही. उन्होंने कहा कि करौली जिले की बिजली, सडक, पेयजल मूलभूत आवश्यकताओं में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी. साथ ही जो पुरानी लाईने हो गई है उन्हें बदला जाए जिससे जन एवं पशुधन की हानि न हो.
पढ़ें-
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए करौली विधायक लाखन सिंह कटकड ने कहा है कि जीएसएस के निर्माण से बिजली के क्षेत्र में जिले में विकास हो रहा है और आने वाले समय में भी मूलभूत आवश्यकताओं का भी विकास होगा तो निश्चित ही जिला प्रगति की ओर अग्रसर होगा. विधायक ने कहा की जब वे गांवो में जाते है तो तारों के ढीले होने के कारण आकस्मिक दुर्घटनाए होने की संभावन बनी रहती है ऐसे तारो को ऊंचा करने और छत विछित लाईनों को ठीक करने की बात अधिकारियों से कही. वहीं इस अवसर पर उद्योग विभाग के महाप्रबंधक केके मीना, सीएमएचओ डॉ. दिनेश मीना सहित जनप्रतिनिधि और विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.