करौली. राजस्थान सरकार में खाद्य नागरिक आपूर्ति मामलात मंत्री रमेश मीणा शनिवार को करौली दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री जी ने अपने निवास पर जनसुनवाई की. जनसुनवाई कर मौके पर ही संबंधित विभागो के अधिकारियों को फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश भी दिए.
मंत्री रमेश मीणा ने बताया कि लोगों की मूलभूत सुविधाएं पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई आदि समस्याओं की जनसुनवाई की गई. जहां मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों और फरियादियों की समस्या निस्तारण करने के निर्देश दिए गए.
मंत्री ने बताया कि कई समस्याएं मुख्यमंत्री स्तर की है तो कई मंत्रियों के स्तर की है. उन समस्याओं का समाधान मुख्यमंत्री को अवगत करवाकर और संबंधित विभागों के मंत्रियों को अवगत कराकर उनका निस्तारण किया जाएगा. मंत्री मीणा ने बताया कि जिले के विकास की संभावना और विकास की समस्याओं को मुख्यमंत्री और संबंधित मंत्रियों से चर्चा कर उनका निस्तारण किया जाएगा.
पढ़ें: जयपुर : सर्वसम्मती से बनेगा कांग्रेस का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
बता दें कि शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मंत्री रमेश मीणा करौली दौरे पर आए थे. मंत्री ने विश्व आदिवासी दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत की थी. जिसके बाद शनिवार को अपने निजी आवास पर फरियादियों की जनसुनवाई की गई.