करौली. खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलात मंत्री रमेश चंद मीणा गुरुवार को करौली दौरे पर रहें. इस दौरान मंत्री ने मंडरायल के शैली वाले हनुमानजी मंदिर भवन की नींव रखी और फरियादियों की जनसुनवाई कर अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए.
बता दें कि, मंडरायल के शैली वाले हनुमान जी एवं राधा कृष्ण जी के नवीन भवन की नींव मुहूर्त के कार्यक्रम मे गुरुवार को मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे. जहां उन्होंने स्वामी नित्यानन्द जी महाराज, मौनी बाबा अतेवा, छैल बिहारीदास जी कुंडा, भगवानदासजी चैनपुर, हरिदानंदजी महाराज ध्रुव घटा और लखनदास जी महाराज के साथ पूजा अर्चना कर विधिपूर्वक मंदिर के नवीन भवन की नींव रखी. साथ ही प्रमुख साधु संतों का आशीर्वाद लेकर प्रदेश को कोरोना संकट से उबारने की कामना की. इसके बाद मंत्री ने ग्रामीणों की जन समस्या सुनकर अधिकारियों को मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश दिए. इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
पढ़ें: राजस्थान रोडवेज के बेड़े में जल्द शामिल होंगी इलेक्ट्रॉनिक बसें
पानी और अतिक्रमण की समस्या से ग्रामीणों ने कराया अवगत
चौधरीपुरा गांव में श्मशान भूमी, हनुमानजी के मंदिर, पानी की टंकी और हैंडपंप की जमीन पर गांव के ही एक दबंग ने चार दिवारी करके अतिक्रमण कर लिया है. इस जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए ग्रामीणों ने मंत्री से गुहार लगाई. उन्होंने मंत्री को ज्ञापन सौंपकर बताया कि, श्मशान की जमीन पर अतिक्रमण की वजह से ग्रामीणों को शव दफनाने में भी परेशानी हो रही है. साथ ही हनुमान जी के मंदिर, पानी की टंकी और हैंडपंप तक पहुंचने के लिए भी परेशानी उठानी पड़ रही है. लेकिन लोगों के कई बार मना करने के बावजूद भी दबंग वहां पर अतिक्रमण करने में लगे हुए हैं.