करौली. जिले में गुर्जर समाज की एमबीसी आरक्षण में आ रही रूकावट को दूर करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर गुर्जर समाज का सोमवार को भी आंदोलन जारी रहा. साथ ही आंदोलन के 9वें दिन भी ट्रेन सेवा और इंटरनेट सेवा बाधित रही. जिस पर सरकार की तरफ से मंत्री अशोक चांदना ने कर्नल बैंसला से फोन पर बात कर वार्ता के लिए न्योता दिया है. जिसके बाद कर्नल बैंसला ने हिंडौन सिटी आवास पर वार्ता करने के लिए सहमत हो गए हैं.
वहीं, मंत्री अशोक चांदना किरोड़ी बैंसला से बात करने के लिए जयपुर से रवाना हो गए हैं. बता दें कि पांच फीसदी आरक्षण सहित विभिन्न मांगों को लेकर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की ओर से एक नवंबर से बयाना तहसील क्षेत्र के पीलूपुरा गांव में रेल की पटरियों पर बैठकर आंदोलन किया जा रहा है. साथ ही इस आंदोलन की वजह से मुंबई रेल सेवा बाधित हुई है और जिले में अभी तक इंटरनेट सेवा ठप पडी हुई है.
जिससे आमजन को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड रहा है. वहीं, इंटरनेट बंद होने से जहां एक ओर ई-मित्र सेवा, स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा बंद पडी हुई है. साथ ही रेल यातायात बाधित होने से दीपावली पर बाहर से आने जाने वाले लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है और इंटरनेट सेवा बंद होने से व्यापारियों में भी काफी आक्रोश नजर आ रहा है.
इधर, सरकार की ओर से खेल मंत्री अशोक चांदना ने गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह से फोन पर बात की और वार्ता का न्योता दिया है. इसपर कर्नल बैंसला ने हिंडौन सिटी आवास पर वार्ता करने की सहमति जताई है, जिसके बाद मंत्री अशोक चांदना जयपुर से रवाना हो गए हैं. मंत्री अशोक चांदना कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से सरकार की ओर से मांगी गई मांगों को लेकर चर्चा करेंगे.
साथ ही आंदोलन को खत्म करने के बारे में बात करेंगे. माना जा रहा है कि मंत्री अशोक चांदना और कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की वार्ता के बाद सोमवार को आंदोलन समाप्ति की घोषणा हो सकती है.