ETV Bharat / state

अन्य राज्यों से 32 हजार और प्रदेश के जिलों से 4400 प्रवासी आएंगे करौली, प्रशासन सतर्क - करौली में लॉकडाउन

कोरोना संकट के चलते देश में लागू किए गए लॉकडाउन के बाद अन्य प्रांतों में फंसे प्रवासियों और श्रमिकों की आगामी दिनों में जिले में वापसी होगी. जिसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं. जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए पाबंद किया गया हैं.

प्रवासी को लेकर प्रशासन सतर्क, Administration cautious migrant
अन्य राज्यों से प्रवासी आएंगे करौली
author img

By

Published : May 1, 2020, 8:38 PM IST

करौली. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश में लॉकडाउन लागू किया गया हैं. वहीं केंद्र सरकार के निर्देश के बाद आने वाले दिनों में विभिन्न राज्यों से लगभग 32 हजार और प्रदेश के जिलों से 4400 प्रवासी और श्रमिक करौली आएंगे.

जिसको लेकर प्रशासन सतर्क हो गया हैं. जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए क्वॉरेंटाइन सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने और सीएम वीसी में दिए गए निर्देशों की पालना करने के लिए समस्त अधिकारियो को पाबंद किया गया हैं.

प्रवासी को लेकर प्रशासन सतर्क, Administration cautious migrant
अन्य राज्यों से प्रवासी आएंगे करौली

पढ़ेंः SPECIAL: मजदूर दिवस पर विशेष, गरीब का बच्चा मजबूर क्यों?

जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने बताया कि सरकार के निर्देश के बाद आने वाले दिनों में विभिन्न राज्यों से लगभग 32 हजार और प्रदेश के जिलों से 4400 प्रवासी और श्रमिक करौली आएंगे. उन्होंने बताया कि प्रवासियों के सुरक्षित आवागमन और क्वॉरेंटाइन सहित सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने और सीएम वीसी में दिए गए निर्देशों की पालना करने के लिए समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि श्रमिकों की संख्या, जिले में निर्धारित चैकपोस्टों से उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए रूट प्लान तैयार कर लें. जिससे बिना किसी परेशानी के श्रमिक और प्रवासी अपने घर पहुंच सकें. साथ ही सभी स्थानों पर उनकी स्क्रीनिंग और क्वॉरेंटाइन की पुख्ता व्यवस्था हो.

उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों के लिए निर्धारित चैक पोस्टों पर और गंतव्य स्थान पर स्क्रीनिंग की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करें. जिन लोगों में सर्दी, खांसी और जुकाम के लक्षण हों, उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में रखा जाए. साथ ही जो लोग स्वस्थ हों, उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रखें. बाहर से आने वाले सभी श्रमिकों को 14 दिन क्वॉरेंटाइन में रखने की पालना सुनिश्चित की जाए.

पढ़ेंः जयपुर डिस्कॉम में श्रमिक दिवस के अवसर पर सवैतनिक अवकाश घोषित

बता दें कि यह प्रवासी करौली जिले के विभिन्न गांवों, शहरों और विभिन्न ढाणियों के निवासी है, जो रोजगार और शिक्षा के लिए यहां से विभिन्न राज्यों और जिलों में चले गए थे. लॉकडाउन के दौरान यह वहीं पर रह गए. इनकी और परिजनों की मांग पर केन्द्र और राज्य सरकार के द्वारा इनको अपने घरों पर पहुंचाया जा रहा है. जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं.

करौली. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश में लॉकडाउन लागू किया गया हैं. वहीं केंद्र सरकार के निर्देश के बाद आने वाले दिनों में विभिन्न राज्यों से लगभग 32 हजार और प्रदेश के जिलों से 4400 प्रवासी और श्रमिक करौली आएंगे.

जिसको लेकर प्रशासन सतर्क हो गया हैं. जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए क्वॉरेंटाइन सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने और सीएम वीसी में दिए गए निर्देशों की पालना करने के लिए समस्त अधिकारियो को पाबंद किया गया हैं.

प्रवासी को लेकर प्रशासन सतर्क, Administration cautious migrant
अन्य राज्यों से प्रवासी आएंगे करौली

पढ़ेंः SPECIAL: मजदूर दिवस पर विशेष, गरीब का बच्चा मजबूर क्यों?

जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने बताया कि सरकार के निर्देश के बाद आने वाले दिनों में विभिन्न राज्यों से लगभग 32 हजार और प्रदेश के जिलों से 4400 प्रवासी और श्रमिक करौली आएंगे. उन्होंने बताया कि प्रवासियों के सुरक्षित आवागमन और क्वॉरेंटाइन सहित सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने और सीएम वीसी में दिए गए निर्देशों की पालना करने के लिए समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि श्रमिकों की संख्या, जिले में निर्धारित चैकपोस्टों से उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए रूट प्लान तैयार कर लें. जिससे बिना किसी परेशानी के श्रमिक और प्रवासी अपने घर पहुंच सकें. साथ ही सभी स्थानों पर उनकी स्क्रीनिंग और क्वॉरेंटाइन की पुख्ता व्यवस्था हो.

उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों के लिए निर्धारित चैक पोस्टों पर और गंतव्य स्थान पर स्क्रीनिंग की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करें. जिन लोगों में सर्दी, खांसी और जुकाम के लक्षण हों, उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में रखा जाए. साथ ही जो लोग स्वस्थ हों, उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रखें. बाहर से आने वाले सभी श्रमिकों को 14 दिन क्वॉरेंटाइन में रखने की पालना सुनिश्चित की जाए.

पढ़ेंः जयपुर डिस्कॉम में श्रमिक दिवस के अवसर पर सवैतनिक अवकाश घोषित

बता दें कि यह प्रवासी करौली जिले के विभिन्न गांवों, शहरों और विभिन्न ढाणियों के निवासी है, जो रोजगार और शिक्षा के लिए यहां से विभिन्न राज्यों और जिलों में चले गए थे. लॉकडाउन के दौरान यह वहीं पर रह गए. इनकी और परिजनों की मांग पर केन्द्र और राज्य सरकार के द्वारा इनको अपने घरों पर पहुंचाया जा रहा है. जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.