करौली. श्रीराम जन्मभूमि निर्माण निधि संग्रह के संदर्भ में ब्राह्मण समाज और विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को हुई. बैठक में प्रत्येक घर से राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह करने का निर्णय लिया गया. जिले से 11 करोड़ रूपये और करौली शहर से एक करोड़ रूपये की निधि संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है.
विप्र फाउंडेशन ब्राह्मण समाज के प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय ने कहा कि यह सौभाग्य का विषय है कि भगवान श्रीराम के मन्दिर निर्माण में हर आदमी का योगदान होने जा रहा है. इस अवसर पर प्रत्येक नागरिक इच्छानुसार जरूर योगदान करे. उन्होंने कहा कि ऐसा सुअवसर जीवन में आया है कि भगवान के मंदिर निर्माण में योगदान होगा. साथ ही उन्होंने समाज के प्रत्येक जन से अपील की कि इस पुनीत कार्य में अपना योगदान अवश्य करें.
पढ़ें- बाड़मेर: श्रीराम जन्म भूमि मन्दिर निर्माण निधि महाभियान की बैठक
समाज के वरिष्ठजन शम्भूदयाल शर्मा ने कहा कि समाज का प्रत्येक व्यक्ति इस पुनीत कार्य की मुहिम में जुड़े और अन्य को भी प्रेरित करे. महामंत्री शान्तनु पाराशर ने कहा कि भगवान के मन्दिर निर्माण में प्रत्येक नागरिक का बढ़चढ़कर योगदान हो इसलिए सभी अपनी इच्छानुसार अपना योगदान दें. इस अवसर पर संग्रह के जिला प्रभारी केसर सिंह नरूका, मुकेश सारस्वत, अरविंद प्रबोध कौशिक सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे.