करौली. जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने शुक्रवार को जिले की आशाओं से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संवाद किया. इस दौरान चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने आशाओं के साथ दो पारियों में वार्तालाप की, इसके साथ ही इस दौरान सीएमएचओ दिनेश चंद मीणा भी मौजूद थे.
वीडियो कांफ्रेंस के दौरान चिकित्सा मंत्री आशाओं को समस्याओं से परिचित हुए. इस दौरान उन्होंने आशाओं का हाल जानकर उनकी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया. कलेक्ट्रेट सभागार के वीसी कक्ष में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने जिले की आशाओं से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद करते हुऐ मातृ स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, एचबीएनसी, वीएचएनसी, एचबीवाईएल, एमटीएल पर विस्तार से चर्चा की.
पढ़ें. कोटाः वीर तेजाजी डोल मेले के आयोजन पर लगी रोक... लोगों ने प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन
इस मौके पर उन्होंने इनसे संबंधित सेवाओं के सुधार के लिए आशाओं को निर्देशित करते हूए कहा की गर्भवती महिलाओं को चतुर्थ एएनसी तक पहुंचाने,आईएफए सीरप का निरन्तर वितरण करने, कैल्शियम की प्रदानता सहित पोषण अभियान में आशाओं को सुनिश्चित करने पर जोर दिया. इस दौरान जिला आशा समन्वयक विश्वेन्द्र शर्मा ने आशा गतिविधियों की स्थिति से निदेशालय प्रतिनिधियों को अवगत कराया.