करौली. शहर के ट्रक यूनियन इलाके में बीते साल ढाबा संचालक की गोली मारकर निर्मम हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर करौली पुलिस अधीक्षक की ओर से पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. आरोपी जिले के टॉप-10 वांछित अपराधियों में भी शामिल था.
एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि 5 दिसंबर 2019 को शहर के ट्रक यूनियन चौराहे के पास दम आलू टिक्कर ढाबे के संचालक सौरभ चतुर्वेदी के साथ मामूली विवाद हो जाने पर मुख्य आरोपी मनोज मीणा उर्फ टंगा और आरोपी के साथियों ने गोली मारकर सौरभ की निर्मम हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया.
पुलिस टीम ने हत्याकांड के अन्य आरोपी प्रवीण, लोकेंद्र, मनेंद्र मीना को चार दिन में ही गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन मुख्य आरोपी मनोज मीना फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कई स्थानों पर दबिश दी. लेकिन आरोपी शातिर किस्म का बदमाश होने के कारण पुलिस की पकड़ से बचता रहा. एसपी ने बताया कि सोमवार देर रात मुखबिर के जरिए सूचना मिली की सौरभ चतुर्वेदी हत्याकांड का मुख्य आरोपी उसके दोस्त लोकेश टाडू के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए मीना बड़ौदा गांव आने वाला है.
पढ़ें- चालक की हत्या का मामला: SDM ने कान पकड़कर कहा- 'मैं तुम्हें नहीं बचा सका, मुझे माफ कर देना'
सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद के नेतृत्व में डीएसपी महेश मीणा, कोतवाली थानाधिकारी नरेंद्र पारीक, जिला स्पेशल टीम और चुनिंदा पुलिसकर्मियों की टीमों का गठन किया गया. गठित पुलिस की टीमों की ओर से गांव मीणा बड़ौदा में दबिश दी गई, तो पुलिस टीम की भनक लगते ही बदमाश अपने दोस्त नागराज मीना के साथ मोटरसाइकिल लेकर करौली शहर की तरफ भागा.
इस दौरान गोमती कॉलोनी के पास गश्त कर रहे पुलिस सिगमा टीम के कांस्टेबल गजेंद्र सिंह और रन्नो सिंह ने आरोपी को दबोच लिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस दौरान आरोपी के साथी नागराज मीणा ने कांस्टेबलों पर फायरिंग भी की. जिसमें कांस्टेबल गजेंद्र सिंह बाल-बाल बच गया. लेकिन फायरिंग का आरोपी नागराज मीना अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक लेकर फरार हो गया.
पुलिस टीमें आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है. जल्द ही फायरिंग के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुख्य आरोपी मनोज मीणा जिले के टॉप-10 वांछित अपराधियों में शामिल था.
पढ़ें- चूरूः अपहरण कर विवाहिता से दुष्कर्म का मामला, दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
आरोपी के खिलाफ करौली और दौसा जिले के विभिन्न स्थानों पर हत्या, हत्या का प्रयास, फिरौती, छेड़छाड़, अवैध हथियार रखने, अपराधिक षडयंत्र और पुलिस पर हमला करने के 6 मामले दर्ज हैं. एसपी बेनीवाल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम के सदस्यों को नगद इनाम और प्रशंसा पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा.
सिम का उपयोग नहीं करता था बदमाश
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि शातिर आरोपी मनोज मीणा उर्फ टंगा शातिर किस्म का बदमाश है. यह खुद सिम का उपयोग ना करते हुए दूसरे के हॉटस्पॉट और वाईफाई के जरिए इंटरनेट कॉल किया करता था. जिसके चलते पुलिस टीम को इसकी कॉल डिटेल निकालने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है.